• May 3, 2024 12:12 am

दिल्ली में मांधाता टिकट को लेकर मंथन समाप्त स्थानीय युवा ही मारेगा बाजी

ByPrompt Times

Sep 21, 2020
कांग्रेस विजय संकल्प को लेकर मोहद में ग्रामीणों के बीच पहुचे युवा नेता गजेंद्र सिंह सोलंकी

मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए माम तरह की अटकलें इन दिनों मंधाता में होने वाले चुनावो को देखकर लगाई जा रही है l मंगलवार शाम तक बाकी बची सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है l कांग्रेसी सर्वे में यह बात उभर कर आई है कि स्थानीय और युवा ही यहां के मतदाताओं की पसंद है l मांधाता सीट पर कांग्रेस में चुनावी घमासान फाइनल स्टेज पर पहुंच गया है l बड़े-बड़े तीन नामों में समझौता प्रक्रिया निपटाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश के प्रमुख कमलनाथ ने सूची बनाकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के पास पहुंचा दी है l बताते हैं कि बड़े नामों में तगड़ी रस्साकशी है l इसलिए नया नाम गजेंद्र सिंह सोलंकी का तेजी से उभरा है l दिल्ली में सोलंकी के लिए सभी नेताओं के एकमत होने का  भी  समाचार  हैं,  क्योंकि गजेंद्र सिंह सोलंकी स्थानीय उम्मीदवार होने के साथ-साथ युवा और हर वर्ग में पैठ जमाने वाले निर्विवादित नेता के रूप में उभरे हैं l जिसमें गजेंद्र सिंह सोलंकी का नाम सुर्खियों में है।

गजेंद्र सिंह मध्यमवर्गीय युवा है l जिसने कम समय मे ही राजनीती में अपनी अलग पहचान बनाई है l इसलिए इन इनके नाम की चर्चा जोरों पर है  l आने वाले 48 घण्टो में मंधाता विधानसभा को लेकर सारी अटकलों पर विराम लग जाएगा l कांग्रेस नेता उमेश देवराय ने बताया कि युवा नेता श्री सोलंकी को क्षेत्र में आपार स्नेह मिला है l स्थानीय नेता होने के कारण श्री सोलंकी भी मतदाता को पहली पसंद है l आने वाले 2 दिनों में सभी तरह की अफवाहे समाप्त हो जाएगी और सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी की जीत में अपना अपना योगदान देंगे l कांग्रेस के विजय संकल्प उपचुनाव मांधाता में क्षेत्र के गांव गांव में परिवार के सदस्यों के साथ जनसंपर्क कर क्षेत्रीय समस्याओं का जायजा किसान महासचिव गजेन्द्र सिंह सोलंकी ले रहे है l स्थायी समाधान की बात करते हुए मांधाता उपचुनाव में पार्टी पक्ष में मतदान की बात कहते हुए सतत क्षेत्र में सक्रिय देखे जा रहे है l प्रभारी उमेश देवराय ने बताया कि विधानसभा का क्षेत्रवार दौरा कर रहे सोलंकी ग्रामीणों के बीच पहुचे l बारिश से प्रभावित फसलों की जानकारी लेकर उच्च अधिकारियों से चर्चा कर उचित मुआवजे की बात कहीl श्री सोलंकी ने पूरी मंधाता विधानसभा में क्षेत्रवार लिस्ट तैयार कर कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौपी अध्यक्ष कमलनाथ  की रणनीति के तहत सोलंकी बूथ लेबल पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दे रहे है l शीर्ष नेतृत्व भी कोई कमी कसर नही रखना चाहता l श्री सोलंकी और शीर्ष नेताओं में भी सीधा सवांद जारी है lश्री सोलंकी के साथ उमेश देवराय,सचिन बिरला, भोलेनाथ मुकाती, नरेंद्र सेन, अरूण बिरला,नईम मलिक, देवेन्द्र यादव,पवन ,भानू, विरू, श्रीचंद मालवीय, रामकृष्ण मुकाती,करन सिंह सोलंकी, आदि कार्यकर्ता जनसम्पर्क में सतत लगे है।

उमेश देवराय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *