• May 12, 2024 7:58 am

लगातार दूसरे महीने सबसे कम बेरोजगारी दर; राष्ट्रीय स्तर पर 0.9% बढ़ गए बेरोजगार

03 मई 2022 | देश में सबसे कम बेरोजगारी दर के मामले में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है। बीते दिनों सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) ने अप्रैल महीने का आंकड़ा जारी किया। इसके मुताबिक अप्रैल 2022 में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.6% रही। मार्च में भी इसी दर के साथ छत्तीसगढ़ देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्यों में शीर्ष पर था। इस बार एक पायदान नीचे खिसक आया है। हिमाचल प्रदेश इस पर एक नंबर पर है।

सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य

राज्यबेरोजगारी दर
हिमाचल प्रदेश0.2%
छत्तीसगढ़0.6%
असम1.2%
ओडिशा1.5%
गुजरात1.6%
मध्य प्रदेश1.6%

सबसे ज्यादा बेरोजगारी में हरियाणा शीर्ष पर

ताजा आंकड़ों के मुताबिक सर्वाधिक बेरोजगारी दर के मामले में हरियाणा शीर्ष पर है। वहां बेरोजगारी दर 34.5% दर्ज की गई है। बिहार में 21.1%, जम्मू एवं काश्मीर में 15.6% और गोवा में 15.5% बेरोजगारी दर बताई गई है। इस बीच राष्ट्रीय बेरोजगारी दर मार्च के मुकाबले 0.9% बढ़कर 7.8% तक जा पहुंचा है। अप्रैल में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 9.2% और ग्रामीण क्षेत्रों में 7.2% है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के मासिक आंकड़ों में छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर लगातार न्यूनतम बनी हुई है।

रोजगार के नए मॉडल का असर

बेरोजगारी दर के ताजा आंकड़ों को छत्तीसगढ़ में रोजगार के नये मॉडल का असर बताया जा रहा है। यहां मवेशियों के गोबर बेचने से लेकर गोबर के उत्पाद बनाने में ग्रामीणों को रोजगार मिला। 65 प्रकार के लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी हुई। साथ ही वनोपजों को प्रसंस्कृत कर बाजार में उतारा गया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों की आय स्थिर हुई। राज्य में खेती का रकबा और उत्पादन बढ़ा।

अब रोजगार मिशन से नई उम्मीद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ में रोजगार मिशन की शुरुआत की गई है। इसके तहत अगले पांच साल में राज्य में 12 से 15 लाख नए रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए रोजगार के कई नए क्षेत्र भी तलाशे जाएंगे। रोजगार मिशन राज्य के युवाओं के लिए नई उम्मीद के तौर पर है।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *