• May 15, 2024 7:25 pm

AAP से करवाया गठबंधन, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सबसे पहले पहुंचे… संजय सिंह ने बताया क्यों बदले लवली?

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफा दिए जाने के बाद सियासत गरम है. राजधानी में कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. लवली के इस्तीफे के बाद कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी को नुकसान हो सकता है. लवली ने गठबंधन पर सवाल खड़े किए हैं, जिस पर सोमवार को AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जवाब दिया है. उनका कहना है कि ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. वो इस मामले को देख रहे हैं.

संजय सिंह ने कहा कि ये जनता का चुनाव है. जनता लडट रही है. लोगों ने मन बना लिया है कि जेल का जवाब वोट से देगी. सातों सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगी. लवली का इस्तीफा कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, लेकिन उन्होंने इस्तीफा में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर ही सवाल खड़े किए हैं? इस सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि मैं जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि आम आदमी पार्टी से कांग्रेस का गठन कराने का श्रेय अरविंदर सिंह लवली को ही जाता है. मैं उनका धन्यवाद करता हूं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी लवली सबसे पहले पहुंचे थे. अब वो क्यों बदल गए पता नहीं.

 

इसके अलावा संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी की दुर्भावना और केंद्र सरकार की तानाशाही सामने आई है. जेल के अंदर अरविंद केजरीवाल के उत्पीड़न को लेकर सारी प्रकाष्ठा पार कर दी गई. 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से प्रधानमंत्री कार्यालय में निगरानी की जाती है. जो अधिकार एक सामान्य कैदी को दिए जाते हैं, वो भी नहीं दिए जा रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से कैसे मिलाया गया. मेरी, संदीप पाठक और आतिशी की मुलाकात रद्द कर दी गई.

 

 

 

 

 

 

 

  1. source tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *