• May 11, 2024 11:44 am

छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ByPrompt Times

Aug 17, 2020
छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई इलाके में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, दक्षिणी और मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है. वहीं बाकी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

आपको बता दें कि जून से अब तक सबसे ज्यादा (976.8 मिमी) बारिश सूरजपुर में दर्ज की गई है. वहीं सबसे कम सरगुजा में (521.2 मिमी) दर्ज हुई।. यह सामान्य से 35 फीसदी कम है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

रायपुर में भी तीन दिनों से बादल छाए हुए हैं, लेकिन दो दिनों से कोई बारिश नहीं रिकार्ड की गई है. हालांकि ठंडी हवाएं चलने से मौसम में ठंडक महसूस होने लगी है और मौसम सुहाना हो गया है. रायपुर को अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया है. शनिवार को गरज-चमक के साथ राजधानी के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *