• May 6, 2024 2:30 pm

20 साल बाद मध्य प्रदेश को मिलेंगे दो डिप्टी सीएम, बीजेपी ने बनाया जातीय बैलेंस और समीकरण

ByADMIN

Dec 12, 2023 ##prompt times

12 दिसंबर 2023 ! मध्य प्रदेश मेंह बीजेपी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया.  शिवराज सिंह चौहान की जगमनोज यादव को भले ही सत्ता की कमान सौंपी है, लेकिन राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया है. मध्य प्रदेश की सियासत में 20 साल के बाद फिर से डिप्टी सीएम का फॉर्मूला सामने आया है. बीजेपी ने सियासी संतुलन और मजबूत समीकरण बनाने का दांव चला है. मोहन यादव ओबीसी समुदाय से आते हैं तो राजेंद्र शुक्ला ब्राह्मण और जगदीश देवड़ा दलित जाति से हैं. इस तरह बीजेपी ने 2024 के चुनाव से पहले ओबीसी-दलित-ब्राह्मण केमिस्ट्री बनाने की कवायद की है.

आजादी से बाद से लेकर अब तक मध्य प्रदेश ये पांचवीं बार है जब डिप्टीसीएम बनाने का फैसला किया गया है, लेकिन हर बार पार्टियों की सियासी मजबूरी रही है. एमपी में डिप्टसीएम बनाने के पीछे हमेंशा से जातीय बैलेंस को बनाना रहा है. मध्य प्रदेश गठन के बाद 1957 से राजनीतिक परिदृश्य को देखें तो पता चलता है कि समय-समय पर संतुलन बैठाने के यह प्रयोग प्रदेश में किया गया है. इस बार भी सत्ता संतुलन बैठाने के लिए डिप्टी मुख्यमंत्री के फार्मूले को अपनाया गया है.

मध्य प्रदेश में पहली बार 1967 में प्रदेश में गैर-कांग्रेसी सरकार बनी, गोविंदनारायण सिंह मुख्यमंत्री बने थे. जनसंघ नेता वीरेंद्र कुमार सकलेचा को डिप्टीसीएम बनाया गया था. इसके बाद 1980 में अर्जुन सिंह सीएम बने थे तो आदिवासी समुदाय से आने वाले शिवभानु सिंह सोलंकी को उपमुख्यमंत्री बनाया. साल 1993 में दिग्विजय सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तब सुभाष यादव और प्यारेलाल कंवर डिप्टी सीएम बनाया गया था. इसके बाद दिग्विजय सिंह दोबारा से 1998 में मुख्यमंत्री बने तो जमुनादेवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था ताकि मध्य प्रदेश के सियासी समीकरण को साधे रखा जा सके. अब पांचवी बार डिप्टी सीएम बनाने का दांव बीजेपी ने चला है, मोहन यादव को मुख्यमंत्री तो राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उपमुख्यमंत्री.

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सीएम और दो डिप्ट सीएम के फॉर्मूले से क्षेत्रीय और जातीय समीकरण बनाने का दांव चला है. मुख्यमंत्री बनने जा रहे मोहन यादव दक्षिण उज्जैन से विधायक हैं जबकि दगदीश देवड़ा मल्हार गढ़ से और राजेंद्र शुक्ला रीवा से विधायक हैं. ओबीसी के यादव समाज से आने वाले मोहन यादव को एमपी के सत्ता की कमान सौंपी गई है तो सवर्ण और दलितों को भी साधे रखने के लिए देवड़ा और शुक्ला को डिप्टीसीएम बना जा रहा है.

ओबीसी समुदाय की आबादी मध्य प्रदेश में 52 फीसदी से ज्यादा है जबकि ब्राह्मण वर्ग विंध्य अंचल और मध्य भारत अंचल में बड़ी संख्या में है. इसके अलावा पूरा मालवा-निमाड़ अंचल में दलित समुदाय निर्णायक भूमिका में है. जगदीश देवड़ा के जरिए दलित और राजेंद्र शुक्ला के सहारे ब्राह्मणों को संतुष्ट करने का दांव चला है. बीजेपी ने तीन नेताओं के जरिए एमपी का जातिगत समीकरण साधने की कवायद की है.

उज्जैन दक्षिण सीट से तीसरी बार विधायक बने मोहन यादव को बीजेपी विधायक दल का नेता चुनाव गया है. शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव मुख्यमंत्री होंगे. संघ की पृष्ठभूमि और ओबीसी होने के नाते उनकी ताजपोशी हुई है. मध्य प्रदेश के उस मालवा-निमांड़ इलाके से आते हैं, जहां पर सबसे ज्यादा विधानसभा सीटें है. आरएसएस के छत्र-छाया में पल-बढ़े हैं और अब सियासी बुलंदियों को छुआ. मनोज यादव ने संघ के एबीवीपी के साथ अपनी राजनीतिक पारी का आगाज किया और 2013 में पहली बार विधायक बने. 2018 में दूसरी बार विधायक बने और 2020 में शिवराज सरकार में मंत्री. तीसरी बार विधायक बने हैं और उन्हें सत्ता की कमान सौंपी दी गई है, जिसके पीछे ओबीसी जाति से उनका होना अहम माना जा रहा है. मनोज यादव को सीएम पद के लिए घोषित करके बीजेपी ने 2024 के चुनाव में यादव वोटों को साधने का दांव चला है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *