• May 15, 2024 3:33 pm

Mahindra Thar 5 Door: 15 अगस्त को लॉन्च होगी नई थार, जानिए डिजाइन से लेकर इंजन तक डिटेल

Mahindra & Mahindra ने ऑफिशियल तौर पर 5-डोर महिंद्रा था की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. ये नई SUV 15 अगस्त को आ रही है. जाहिर है महिंद्रा पहले भी 15 अगस्त को नई गाड़ियां पेश करती आई है, इस बार कंपनी नई थार से पर्दा हटाने वाली है.

5-डोर महिंद्रा थार को लेकर पहले से ही काफी चर्चा रही है. अब आखिरकार ये SUV 15 अगस्त को भारतीय बाजार में दस्तक देगी. फिलहाल मार्केट में थार का 3-डोर मॉडल उपलब्ध है, जल्द ही ये SUV नए ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी. हालांकि ये लंबे व्हीलबेस और दो एडिशनल दरवाजों के साथ आएगी. (Mahindra)

Mahindra Thar 5-Door का मुकाबला 5-डोर मारुति जिम्नी से होगा. नई महिंद्रा थार के डिजाइन की बात करें तो ये शानदार फ्रंट ग्रिल, LED फॉग लैम्प्स, डे रनिंग लाइट के साथ गोल LED हेडलैंप, 19 इंच लंबे अलॉय व्हील्स के साथ आएगी.

इस ऑफ-रोडर एसयूवी में फ्रंट कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सिंगल-पेन सनरूफ और आगे की तरफ अल्ट्रासोनिक पार्किंग सेंसर्स दिए जाएंगे. इसके अलावा कार को ज्यादा आकर्षक दिखाने के लिए इसे मॉडर्न टच दिया जाएगा. महिंद्रा नई थार के साथ रियर-व्हील-ड्राइव और 4-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन देगी.

5-डोर थार का केबिन मौजूदा मॉडल के केबिन से अलग और बेहतर होगा. इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलेगी. नई SUV में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रीमियम क्वालिटी की सीट्स दी जाएंगी. हालांकि इन बदलावों के अलावा डैशबोर्ड के डिजाइन में बदलाव नहीं होंगे. ये मौजूदा मॉडल की तरह ही होगा.

नई वाली महिंद्रा थार में वही इंजन सेटअप मिलेगा, जो 3-डोर महिंद्रा थार में मिलता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन भी पहले की तरह ही होंगे. इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल यूनिट का ऑप्शन होगा. दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन होगा.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source tv9bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *