• July 1, 2024 2:37 am

यूपी में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरा कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में पलटा, 18 घायल; पांच भक्तों की हालत गंभीर

ByADMIN

Jun 28, 2024

कैंटर में सवार श्रद्धालुओं की चींख पुकार सुनकर राहगीर रुक गए और पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को पुलिस जीप व एंबुलेंस के माध्यम से गढ़ रोड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया।

यूपी के हापुड़ स्थित थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-334 स्थित गांव धनौरा कट के पास हिमाचल प्रदेश स्थित नगरकोट धाम की यात्रा कर वापस लौट रहा श्रद्धालुओं से भरा एक तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटा। इसमें सवार करीब 18 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को गढ़ रोड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। यहां पांच श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया। 

यूपी में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरा कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में पलटा, 18 घायल; पांच भक्तों की हालत गंभीर

canter full of devotees went out of control and overturned in a ditch in Hapur 18 injured
यूपी के हापुड़ स्थित थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-334 स्थित गांव धनौरा कट के पास हिमाचल प्रदेश स्थित नगरकोट धाम की यात्रा कर वापस लौट रहा श्रद्धालुओं से भरा एक तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटा। इसमें सवार करीब 18 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को गढ़ रोड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। यहां पांच श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया। 
यूपी के हापुड़ स्थित थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-334 स्थित गांव धनौरा कट के पास हिमाचल प्रदेश स्थित नगरकोट धाम की यात्रा कर वापस लौट रहा श्रद्धालुओं से भरा एक तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटा। इसमें सवार करीब 18 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को गढ़ रोड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। यहां पांच श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया। 
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुखराड़ा निवासी गंगे अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ कैंटर में सवार होकर हिमाचल प्रदेश स्थित नगरकोट धाम की यात्रा करने गया था। गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे जैसे ही उनका कैंटर एनएच-334 स्थित गांव धनौरा कट के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में जा गिरा। 

इस दौरान कैंटर में सवार श्रद्धालुओं की चींख पुकार सुनकर राहगीर रुक गए और पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को पुलिस जीप व एंबुलेंस के माध्यम से गढ़ रोड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। इस दौरान पांच श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। इनके अलावा चिकित्सक हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं का उपचार करने में जुट गए। 

मेरठ रेफर किए गए गंभीर घायलों में गांव लुखराड़ा निवासी गंगे (70) व नरेंद्र (40), सिंभावली के गांव नौंरगाबाद निवासी मोहित (22), बीबीनगर के गांव सेहरा निवासी सीमा (40) समेत पांच श्रद्धालुओं शामिल हैं। इनके अलावा सिंभावली के गांव भरना निवासी शैंकी (8), बीबीनगर के गांव सेहरा निवासी दीपक (42), ग्रेटर नोएडा के गांव सूरजपुर निवासी राज (10), गाजियाबाद के गोविंदपुरी निवासी कपिल (19), पिलखुवा के गांव कांवी निवासी गुलाब (38), बाबूगढ़ के गांव लुखराड़ा निवासी पूनम (30), करण (18) व रूपा (24) शामिल हैं। जबकि अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं को सीएचसी में भर्ती कराया था। यहां पांच की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर किया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेजा गया है। 

SOURCE – AMARUJALA   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *