• April 29, 2024 9:38 am

अनार के छिलकों से भी मिल सकते हैं बहुत से हेल्थ बेनिफिट्स

02 सितम्बर 2022 हम पहले से ही जानते है कि अनार स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है. पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ ही इसमें औषधीय गुण भी पाये जाते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनार के साथ अनार की पत्तियां, छाल, बीज और छिलके में भी औषधीय गुण होते है जो हमारे स्वास्थ्य को मजबूती प्रदान कर, एक बेहतर जीवन जीने में मदद करते हैं. अनार के छिलके में अनार से ज्यादा विटामिन सी की मात्रा होती है.जो शरीर के घाव को ठीक करने में मदद करती है. अनार के छिलके शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में भी मदद कर सकते हैं. यह हमारे शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचाने के साथ त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद होते हैं.अनार के छिलकों से भी मिल सकते हैं बहुत से हेल्थ बेनिफिट्स, जानिए कैसे-

विटामिन-सी का स्रोत
के मुताबिक अनार से ज्यादा अनार के छिलके में विटामिन सी पाया जाता है. यह शरीर के घावों को ठीक करने में मदद करता है और आयरन की कमी को पूरा करता है. यह आपकी हड्डियों को मजबूत करता है और इंफेक्शन से बचाता है.

शरीर को डिटॉक्सिफाई करता है
अनार के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर करते हैं. यह आपके शरीर को डिटॉक्सिफाई कर स्वस्थ बनाता है.

ह्रदय रोगों को कम करता है
इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम, विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है जिससे हृदय की समस्या के खतरे से बचा जा सकता है.

खांसी और गले की खराश को कम करता है
खांसी और गले की खराश इंफेक्शन के कारण होती है. अनार के छिलके में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो आपके शरीर को इंफेक्शन फैलाने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है.

सोर्स:-“न्यूज़18”  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *