• May 17, 2024 10:22 am

एमसी स्टैन ने सिद्धार्थ शुक्ला ही नहीं विराट कोहली को भी लोकप्रियता में छोड़ा पीछे, जानें कैसे

15 फ़रवरी 2023 | बिग बॉस 16 का फिनाले हो चुका है और रैपर एमसी स्टैन शो की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। सलमान खान ने 12 फरवरी को एमसी स्टैन को शो का विजेता घोषित किया, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। बिग बॉस के फैंस दो गुट में बट गए हैं, एक वो जो स्टैन की जीत से खुश हैं, तो दूसरे जिन्हें रैपर की जीत पच नहीं रही है। फैंस का मानना था कि शिव ठाकरे या प्रियंका चाहर चौधरी में से कोई ट्रॉफी अपने नाम करेगा। ऐसे में ट्विटर पर अनडिजर्विंग विनर ट्रेंड करने लगा था।

स्टैन ने तोड़ा  रिकॉर्ड
एक ओर स्टैन को जीत के बाद से जमकर ट्रोल किया जा रहा है, तो दूसरी ओर रैपर को इससे फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि वह ट्रोलिंग से हैरान जरूर हैं। पुणे के रहने वाले स्टैन की बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है और इसी वजह से वह बीबी 16 जीतने में कामयाब रहे। पहले रैपर बिग बॉस के घर में थे, तो अब बाहर आकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना शुरू कर दिया है। और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लोकप्रियता के मामले में स्टैन न सिर्फ बिग बॉस के पुराने विजेताओं के रिकॉर्ड को तोड़ा है बल्कि विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
पोस्ट पर मिले सबसे ज्यादा लाइक्स
दरअसल, सलमान खान के साथ एमसी स्टैन के बिग बॉस 16 जीतने वाले पोस्ट को रिकॉर्ड तोड़ लाइक्स मिले हैं और लोकप्रियता के मामले में रैपर ने विराट कोहली के हालिया पोस्ट को भी पीछे छोड़ दिया है, जिनके पोस्ट को 2.7 मिलियन लाइक्स मिले हैं। सलमान खान के साथ स्टैन की तस्वीर को 6.9 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं (लेख लिखे जाने तक)। ऐसे में स्टैन के इस पोस्ट ने बिग बॉस विजेता के सबसे ज्यादा लाइक किए जाने वाले पोस्ट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
सिद्धार्थ-तेजस्वी को मिले थे इतने लाइक्स
सिद्धार्थ शुक्ला, जो अब तक के सबसे लोकप्रिय बिग बॉस विजेताओं में से एक थे, उनके इंस्टाग्राम पर जीतने वाले पोस्ट पर 1.3 मिलियन लाख से अधिक लाइक्स हैं। इसमें सिद्धार्थ को बिग बॉस 13 की ट्रॉफी के साथ अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, बिग बॉस सीजन 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश की पोस्ट पर 1.3 मिलियन से अधिक लाइक्स मिले हैं। तस्वीर में तेजस्वी को अपने माता-पिता और बीबी 15 ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।सोर्स :-“अमर उजाला ”                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *