• May 4, 2024 4:10 pm

मोदी ने गरीबों के लिए 115 स्कीम बनाई-दीदी ने 115 स्कैम बनाए-जानें अमित शाह की रैली की खास बातें

By

Mar 24, 2021
मोदी ने गरीबों के लिए 115 स्कीम बनाई-दीदी ने 115 स्कैम बनाए-जानें अमित शाह की रैली की खास बातें

कोलकाता : एक हफ्ते के भीतर तीसरी बार बंगाल के चुनावी रण में मंगलवार को उतरे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दक्षिण 24 परगना जिले के गोसाबा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर ममता बनर्जी पर जमकर बरसे। शाह ने कहा कि बंगाल की भूमि भ्रष्टाचार और तोलाबाजी (वसूली) का अड्डा बन गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के विकास के लिए 115 स्कीम बनाई, लेकिन ममता दीदी ने गरीबों को लूटने के लिए 115 स्कैम बनाए हैं।

विकास करने के लिए दिन-रात लगे हुए
ममता दीदी भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लगी हुई हैं जबकि मोदी जी आपका विकास करने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। गरीबों के हक का पैसा कट मनी वाले ले जाते हैं। इसे बंद करने का काम भाजपा की सरकार करेगी।

शरणार्थियों को नागरिकता देने का जिम्मा
शाह ने इसी के साथ फिर दोहराया कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनते ही नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लागू करेगी और शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम करेगी। गृहमंत्री ने कहा कि ममता दीदी की सरकार बंगाल में घुसपैठ नहीं रोक सकती है, लेकिन भाजपा की सरकार बनी तो कोई घुसपैठ नहीं कर पाएगा।

भतीजा एंड कंपनी खा गई पैसा
शाह ने आगे कहा कि एम्फन तूफान के बाद नरेंद्र मोदी जी ने 10,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेजी, लेकिन यहां के लोगों को कुछ नहीं मिला। भतीजा एंड कंपनी ये पैसा खा गई। भाजपा सरकार आने के बाद पैसा खाने वालों को एसआइटी बनाकर जेल भेजेंगे।

सरकार एक एम्स बनवाएगी व टूरिस्ट स्पॉट
गृहमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के बाद दो साल में इस इलाके में नल से पीने के पानी लाने की सुविधा कर दी जाएगी। हमारी सरकार सुंदरवन विकास बोर्ड की भी स्थापना करेगी और यहां के विकास को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि सुंदरवन में हमारी सरकार एक एम्स बनवाएगी, साथ ही टूरिस्ट स्पॉट को तैयार करेगी।

एक ही साल में सुंदरवन को जिला बना देंगे
शाह ने यह भी वादा किया कि भाजपा की सरकार बनी तो हम एक ही साल में सुंदरवन को जिला बना देंगे। शाह ने ममता पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने 282 में से 82 वादे भी पूरे नहीं किए। दीदी अपना हिसाब नहीं देती है, लेकिन इस बार आप तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का हिसाब कर देना।

भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किया याद
इससे पहले गृहमंत्री ने भाषण की शुरुआत में ही शहीदी दिवस के मौके पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद किया।

मेदिनीपुर में शाह के रोड शो में उमड़ा सैलाब
रैली के बाद शाह ने मेदिनीपुर में शाम में रोड शो भी किया। रोड शो में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गृहमंत्री ने यहां भाजपा प्रत्याशियों के लिए लोगों से आर्शीवाद मांगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *