• May 21, 2024 7:49 pm

छत्तीसगढ़ में 5 महीने बाद मिले 100 से अधिक पॉजिटिव मरीज, इन 18 जिलों में तेजी से फैल रहा कोरोना

07 अप्रैल 2023 |  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (Corona) संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पांच महीने बाद फिर से प्रदेश में एक साथ 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इससे पहले 13 सितंबर 2022 को आखरी बार 100 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके बाद पिछले 5 महीने कोरोना लगभग खत्म होने की स्थिति में आ गया था, लेकिन अब फिर से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है और इससे लोगों की चिंता फिर बढ़ गई है.

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने 6 अप्रैल को मेडिकल बुलेटिन जारी किया. इसके अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1667 सैंपलों की जांच की गई है. इसमें 102 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 5 अप्रैल के मुताबिक डबल होकर 6.12 फीसदी हो गई है. वहीं राजधानी रायपुर (Raipur) में कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है. 6 अप्रैल को रायपुर में सर्वाधिक 25 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. इसके अलावा राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई. साथ ही प्रदेश भर में 17 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए.

इन जिलों में बढ़ रहा कोरोना का खतरा
छत्तीसगढ़ के 18 जिले कोरोना के चपेट में हैं, लेकिन पिछले 24 घंटे में केवल 10 जिलों में ही कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसमें कोंडागांव से 17, राजनांदगांव से 12,धमतरी से 11, बिलासपुर से 9, महासमुंद और दुर्ग में आठ-आठ, दंतेवाड़ा से 6, जांजगीर-चांपा से 4 और सरगुजा से 2 पॉजीटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 323 हो गई है. इसमें भी टॉप पर राजधानी रायपुर है.

यहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है. इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग 38, राजनांदगांव 37, धमतरी 38, महासमुंद 11, बिलासपुर 40, जांजगीर चांपा 10, कोंडागांव 31 और कांकेर में 10 एक्टिव मरीज हैं. गौरतलब है कि राज्य में आजतक कुल 11 लाख 78 हजार 204 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. इसमें से 11 लाख 63 हजार 733 संक्रमित रिकवर हुए हैं, लेकिन कोरोना महामारी से 14 हजार 148 लोगों की मौत हुई है.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *