• June 29, 2024 1:26 pm

अगले 5 साल में इन जगह मिलेगी सबसे ज्यादा जॉब, यहां लटकेगी खतरे की तलवार, जानिए कहां है मौका?

4 मई 2023 ! छंटनी के दौर में ग्लोबल जॉब मार्केट (Global Job Market) में संकट के बादल दिखाई दे रहे हैं. अगले 5 साल में 1.4 करोड़ नौकरियों (Jobs) पर खतरा मंडरा रहा है. इसका पहला कारण अर्थव्यवस्थाओं का कमजोर होना है. दूसरा कारण है कि कंपनियां AI जैसी तकनीकों को तेजी से अपना रही हैं. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) की फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2023 ने हाल ही में एक खुलासा किया है. जिससे अगले 5 वर्षों में कर्मचारियों के साथ-साथ नियोक्ता क्या उम्मीद कर सकते हैं इस बारे में बात की गई है.

इसने रविवार को एक रिपोर्ट पब्लिश की थी. यह रिपोर्ट 800 से अधिक कंपनियों के सर्वे पर आधारित थी. रिपोर्ट के अनुसार, अगले 5 वर्षों में लगभग 69 मिलियन नई नौकरियां आने और 83 मिलियन समाप्त होने का अनुमान है, यानी 14 मिलियन नौकरियों की शुद्ध कमी. रिपोर्ट ने 2023-2027 की अवधि में शीर्ष 10 सबसे तेजी से बढ़ने वाली नौकरियों के साथ-साथ शीर्ष 10 सबसे तेजी से घटने वाली नौकरियों को भी सूचीबद्ध किया है.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *