• June 16, 2024 7:19 am

MP: सिंधिया के बेटे से फ्रॉड, कंपनी के मैनेजर ने ही लगाया लाखों का चूना; ऐसे आया पकड़ में

उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और ग्वालियर राजघराने के राजकुमार महाआर्यमन सिंधिया की कंपनी में बड़ी थोखाधड़ी का मामला सामने आया है. उनकी कंपनी माय मंडी एप एंड हायपर ग्रोसर प्राइवेट लिमिटेड में ही काम करने वाले प्रोक्योरमेंट मैनेजर शिवम गुप्ता ने ही 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. कंपनी ने शिवम को किसानों से सब्जी और फल खरीदने की जिम्मेदारी दी थी. बस इसी का फायदा उठाते हुए उसने फर्जी फर्म के नाम से खरीदी और बिक्री की और लाखों रुपये का चूना लगा दिया.

महाआर्यमन सिंधिया की कंपनी के मैनेजर उत्कर्ष हंडे को खरीदी-बिक्री के हिसाब में कुछ गड़बड़ दिखाई दिया. जिसके बाद उन्होंने जांच की जिसमें शिवम गुप्ता की चोरी पकड़ी गई. सिंधिया की कंपनी का माय मंडी नाम से वेयर हाउस चलाया जाता है, जिसमें फल-सब्जी की खरीदी-बिक्री की जाती है. किसानों से सीधे संपर्क करना और उनसे खरीदी बिक्री करने का काम शिवम गुप्ता को सौंपा गया था.

12 लाख रुपये का लगाया चूना

जब कंपनी के मैनेजर उत्कर्ष हंडे की जांच में चोरी पकड़ी गई और शिवम से कंपनी के ही अधिकारियों ने पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने कंपनी से 12 लाख की धोखाधड़ी की है. शिवम ने बताया कि उसने श्री श्याम ट्रेडिंग नाम से एक फर्जी फर्म बना रखी है. वह इसी फर्म के नाम पर किसानों से खरीदी करता है और सस्ते दामों पर फल-सब्जी खरीदकर माय मंडी कंपनी को महंगे दामों पर बेच देता है. इसी तरह से उसने अब तक 12 लाख रुपये से ज्यादा का चूना कंपनी को लगाया है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस पूरे मामले में मैनेजर उत्कर्ष हंडे ने जनकगंज थाना पहुंचकर शिवम गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने शिवम को हिरासत में ले लिया है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं की है.

 

 

 

 

source tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *