• June 16, 2024 8:51 pm

कॉफी की दुकान के नीचे से मिला रहस्यमई जीव, 5 सौ पैरों के साथ रेंगता दिखा, साइंटिस्ट भी रह गए हैरान

28 जुलाई 2023 ! धरती पर कई तरह के जीव रहते हैं. वैज्ञानिक इन जीवों की प्रजातियों और उनकी खासियतों पर नजर रखते हैं. लेकिन इसके साथ ही दुनियाभर के जीव वैज्ञानिक नए प्रजाति के जीवों की खोज में भी लगे रहते हैं. कई बार उनके हाथ गहरे समुद्र या घने जंगलों में जीवों की नई प्रजाति हाथ लग जाती है. लेकिन बीते दिनों एक बेहद बिजी इलाके में साइंटिस्ट्स के हाथ कनखजूरे की एक नयी प्रजाति लगी. इसका नाम भी उस जगह के आधार पर ही रख दिया गया.

लॉस एंजिलिस में एक कॉफ़ी शॉप के नीचे से एक्सपर्ट्स को ये नयी स्पीसीज मिली. इसका नाम लॉस एंजिलिस थ्रेड मिलीपैड है. साउथ कैलिफोर्निया को एक्स्प्लोर कर रहे परायवरणविद को स्टारबक्स के नीचे से ये जीव मिला. टीम ने इसका डीएनए सीक्वेंसिंग किया, जिसमें ये कंफर्म हो गया कि ये एक नई प्रजाति है. सबसे हैरानी तो साइंटिस्ट्स को इसके पैर देखकर हुआ.

Fox31 की खबर के मुताबिक़, इस कनखजूरे की लंबाई एक पेपरक्लिप जितनी है. लेकिन ये पेन्सिल की नोक जितनी पतली है. इसका लुक ट्रांसपेरेंट है साथ ही टेक्सचर जेली फिश जैसा है. जो जीव साइंटिस्ट्स के हाथ लगा, उसकी लंबाई चार इंच है. ये जमीन के नीकजए से मिला. एक्सपर्ट्स ने पाया कि ये जीव पूरी तरह से अंधा भी है. सबसे हैरानी इसके पैरों को देखकर हुई. जीव के एक दो नहीं, पूरे पांच सौ पैर हैं.

जब इस कनखजूरे को माइक्रोस्कोप के नीचे डाला गया, तो इसके पैर हॉलीवुड फिल्मों के मॉन्स्टर जैसे नजर आए. इस जीव की खोज कई दिनों से की जा रही थी. इस डिस्कवरी में कई यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स जुटे हुए थे. इसके मिलने के बाद टीम में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. उनका कहना है कि आमतौर पर घने जंगलों में ऐसी डिस्कवरी होती है. लेकिन ये बेहद आश्चर्यजनक है कि हम जिस इलाके में रहते हैं, वहां भी ऐसे जीव छिपे हुए हैं.

 सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *