• April 29, 2024 9:34 am

चीन के सामने कभी झुककर बात नहीं की, WITT सत्ता सम्मेलन में राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

ByADMIN

Feb 27, 2024 ##Rajnath Singh's

WITT सत्ता सम्मेलन: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें किसी मोर्चे पर कमजोर समझना गलत है. चीन से हमारी बातचीत जारी है. जल्द ही कोई ना कोई समाधान निकलेगा. राजनाथ सिंह ने इस दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि चीन ने भारत में कहां और कितनी जमीन पर कब्जा कर रखा है.

टीवी9 नेटवर्क के WITT सत्ता सम्मेलन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के साथ-साथ चीन को भी कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. राजनाथ सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि भारत कभी भी किसी के आगे मस्तक नहीं झुका सकता है. राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश होने के नाते हम हमेशा किसी भी मुल्क से शांति की अपेक्षा रखते हैं लेकिन आत्मरक्षा में करारा जवाब देने के लिए हमारी सेना हमेशा तैयार भी रहती है. हम हर स्तर पर मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत सदियों से शांतिप्रिय देश रहा है. इतिहास के पन्ने उठाकर देखा जा सकता है, भारत ने आज तक कभी किसी भी देश पर हमला नहीं किया और ना ही किसी देश की सीमा के अंदर एक इंच जमीन पर कब्जा किया है. भारत हमेशा शांति से रहना चाहता है जबकि दुनिया के कई देशों ने कितने देशों पर कब्जे की लड़ाई लड़ी है, ये सबको पता है.

चीन से हमारी वार्ता जारी है- राजनाथ सिंह

चीन से सीमा विवाद के मुद्दे पर रक्षामंत्री ने कहा कि हमारे बीच बातचीत चल रही है और अच्छी बातचीत चल रही है, चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि बातचीत किस स्तर तक हुई है, उसे सार्वजनिक मंच पर नहीं बताया जा सकता. लेकिन इतना साफ है कि भारत अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं कर सकता, किसी के आगे अपना सर नहीं झुका सकता.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का मस्तक कभी भी किसी सूरत में किसी के आगे झुकने नहीं दिया जा सकता. एक रक्षा मंत्री होने के नाते मैं ये वचन देने के लिए तैयार हूं. हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी माना कि हां, ये सच है कि ये बातचीत सफल नहीं हो पा रही है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि बातचीत बंद हो गई. राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों ओर से इस मुद्दे पर वार्ता जारी है.

राहुल गांधी से राजनाथ सिंह के सवाल

उन्होंने कहा कि हमें किसी मोर्चे पर कमजोर समझना गलत है. चीन हमारे साथ बात कर रहा है और हम भी तैयार हैं. जल्द ही कोई ना कोई समाधान निकलेगा. राजनाथ सिंह ने इस दौरान राहुल गांधी की ओर से लद्दाख में चीन के जमीन कब्जाए जाने के उठाए जाने वाले सवाल पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ही बता सकेंगे कि चीन ने कब और कितनी जमीन पर कब्जा कर रखा है.

जहां तक सीमा पार चीन के अपने इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का सवाल है तो इसे कोई कैसे रोक सकता है. जैसे हम अपनी सीमा के भीतर कोई इंफ्रास्ट्रक्चर बना सकते हैं उसी तरह अगर कोई अपनी सीमा में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहा है तो उसे कैसे रोका जा सकता है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *