• May 4, 2024 8:48 am

दिमाग में रक्त स्त्राव या खून जमने के खतरे को लेकर नया खुलासा, जरूर पढ़ें

ByPrompt Times

Jan 6, 2022 ##Health

6 जनवरी 2022 | अध्ययन में संतुलित मात्रा में साग-भाजी व फल खाने तथा कम मात्रा में मांसाहार व उच्च वसायुक्त भोजन करने की सलाह दी गई है।

यदि आपके परिवार में कोई ऐसा शख्‍स है जिसे ब्रेन स्‍ट्रोक हो चुका है तो इस खबर को ध्‍यान से पढ़ें। विशेषज्ञों ने कुछ नए कारणों का पता लगाया है जो कि स्‍ट्रोक सहित पक्षाघात एवं विकलांगता का सबब बन सकते हैं। इन घटनाओं का संबंध शारीरिक के साथ ही मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से भी है। स्ट्रोक या पक्षाघात वैश्विक स्तर पर मौत या विकलांगता का बड़ा कारण बनता जा रहा है। अध्ययन की नेतृत्वकर्ता क्रिस्टीना डाहम कहती हैं, “अगर वयस्क पुरुष या महिला संतुलित आहार व रेशेदार भोजन लेते हैं, तो उनके दिमाग में रक्तस्त्राव या खून जमने का खतरा कम हो जाता है।”

यह अध्ययन इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पूर्व में ब्रिटेन में हुए एक शोध में कहा गया था कि मांसाहारियों के मुकाबले शाकाहारियों को दिमाग में रक्तस्त्राव का खतरा ज्यादा होता है। इसमें कहा गया है कि शाकाहार का अधिक व मांसाहार का कम सेवन स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। नए अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने डैनिश डायट, कैंसर एंड हेल्थ पापुलेशन स्टडी के आंकड़ों का इस्तेमाल किया।

अमेरिका स्थित आरहूस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक नए अध्ययन में पाया है कि संतुलित आहार से दिमाग में रक्तस्त्राव या खून जमने का खतरा कम हो जाता है। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कराया गया यह अध्ययन “स्ट्राक जर्नल” में प्रकाशित हुआ है।

पिछली सदी के नौवें दशक में हुए इस अध्ययन में 57,053 लोगों को शामिल किया गया था, जिनकी उम्र 50-64 साल के बीच थी। हालिया अध्ययन में संतुलित मात्रा में साग-भाजी व फल खाने तथा कम मात्रा में मांसाहार व उच्च वसायुक्त भोजन करने की सलाह दी गई है। नए शोध बताते हैं कि अत्‍यधिक मेहनत करने या गुस्‍सा करने पर भी आप इनके शिकार हो सकते हैं। इसलिए आपको अब सतर्क रहना होगा।

Source;-“नईदुनिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *