• May 22, 2024 2:27 am

इस राज्य में चलने जा रही नई वंदे भारत एक्सप्रेस, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

ByADMIN

May 1, 2024 ##maharashtra news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के काल्हापुर में यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. यहां जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस चलने जा रही है. इसकी जानकारी पीएम ने एक चुनावी रैली में दी है. इस दौरान पीएम ने कहा कि मुंबई-बेंगलुरु नेशनल हाईवे को विस्तार दिया जा रहा है. यहां जल्द ही कोल्हापुर से वंदे भारत ट्रेन चलना शुरू होगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने कोल्हापुर से वैभववाडी को मंजूरी दे दी है. इसके जरिए कोल्हापुर से कोंकण जाने यात्रियों को आसानी होगी. वहीं, अंबाबाई का दर्शन करने आने वाले भक्तों को भी इस ट्रेन का फायदा मिलेगा.इसके अलावा कनेक्टिविटी बढ़ने से कोल्हापुर में इंटस्ट्री और डेवलपमेंट को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी. पीएम के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन कई शहरों में चलाने का प्लान है.

क्या कहा था पीएम ने?

पीएम मोदी ने कहा कि ‘मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार का काम तेजी से चल रहा है. शक्तिपीठ एक्सप्रेस-वे से प्रदेश के बड़े हिस्से को आधुनिक कनेक्टिविटी मिलेगी. पीएम के मुताबिक, कोल्हापुर से नई ट्रेनें शुरू की जा रही हैं.इसी क्रम में वंदे भारत कोल्हापुर से जल्द चलेगी, जिससे कई यात्रियों को यहां आने में आसानी होगी. साथ ही कहा कि उनकी ओर से कोल्हापुर-वैभववाड़ी को भी मंजूरी दे दी गई है, जो कोल्हापुर को कोंकण से रेल मार्ग से जोड़ने में मदद करेगा’.

देश के सभी राज्यों में वंदे भारत ट्रेन चल रही है. ऐसे में केंद्र सरकार अब और रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की तैयारी में है. एक ट्रेन सिंकदराबाद और पुणे के बीच भी चलेगी. जो कि दक्षिण मध्य रेलवे को मिलेगी. फिलहाल यहां चार वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं.

वंदे भारत ट्रेन के फीचर्स

भारतीय रेलवे में सबसे आधुनिक ट्रेन फिलहाल वंदे भारत है जो कि लग्जरी क्लास पसंद करने वाले लोगों के लिए पहली पसंद बनी हुई है. ट्रेन की टाइमिंग और हाई टेक सुविधाओं के चलते यह ट्रेन और भी ज्यादा खास हो जाती है. ट्रेन के अंदर कई फीचर्स ऑटोमेटिक हैं जो कि मशीन के जरिए संचालित होते हैं. इस ट्रेन के दरवाजे भी ऑटोमेटिक हैं जो कि स्टेशन आने पर खोले जाते हैं और स्टेशन से छूटने से पहले यात्रियों की सुरक्षा के लिए बंद हो जाते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source tv9 bharatvarsh news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *