• May 10, 2024 10:54 pm

‘देश में लाए नई कार्य संस्कृति, जिसका शिलान्यास किया, उसका उद्घाटन भी

12जुलाई 2022 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने झारखंड दौरे में देवघर पहुंचे हुए हैं। बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद पीएम मोदी ने कॉलेज मैदान एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देवघर की पावन भूमि में आकर मैं अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में योजनाओं की घोषणा होती थी, फिर एक दो सरकार जाने के बाद कोई आकर एक-दो पत्थर लगाकर जाता था। पत्थर लटकता रहता था, दो-चार सरकारें चलने के बाद कोई और आता, फिर वो ईंट लगाता था। पता नहीं कितनी सरकारें जाने के बाद वो योजना सामने दिखती थी। आज हम उस कार्य संस्कृति को लाए हैं, उस राजनीतिक संस्कृति को लाए हैं, उस गवर्नेंस के मॉडल को लाए हैं कि जिसका शिलान्यास हम करते हैं उसका उद्घाटन भी हम करते हैं। बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पहुंचकर पीएम मोदी पूजा करेंगे और उसके बाद देवघर कॉलेज मैदान में धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे।

इस दौरान पीएम मोदी करीब दस किलोमीटर लंबा रोड शो करते हुए मंदिर पहुंचे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़कों के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ देखी गई। पीए मोदी ने लोगों का उत्साह पीएम मोदी गाड़ी के दरवाजे के पास खड़ हो गये और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

इससे पहले पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और 16,800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलेगा। राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 सालों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सबसे आगे रही है।

पीएम मोदी ने कहा किआज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है।

Source;-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *