• May 13, 2024 9:40 am

न्यूजीलैंड ने किया कंफर्म, वनडे वर्ल्ड कप में कीवी टीम का हिस्सा होंगे ट्रेंट बोल्ट

11 मई 2023 ! 16वें सीज़न राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेलते दिखेंगे. इसकी पुष्टि न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ ने की है.

SENZ रेडियो के मुताबिक, न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ ने पुष्टि की है कि ट्रेंट बोल्ट 2023 वनडे वर्ल्ड कप में कीवी टीम का हिस्सा होंगे. इससे पहले बोल्ट ने खुद ही वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा ज़ाहिर की थी.

आईपीएल 2023 के बीच ट्रेंट बोल्ट ने कहा था कि उनमें अभी भी न्यूज़ीलैंड के लिए खेलने की इच्छा है. बोल्ट ने अगस्त, 2022 में फैमिली के साथ वक़्त बिताने और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट के लिए न्यूज़ीलैंड सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छोड़ने का फैसला किया था.

ट्रेंट बोल्ट ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वो अभी भी न्यूज़ीलैंड के लिए खेलना चहाते हैं. उन्होंने कहा, “मैं अब भी न्यूज़ीलैंड के लिए खेलना चाहता हूं और ये मेरी बड़ी इच्छा है. मैं खुशनसीब हूं कि मैंन 13 सालों तक न्यूज़ीलैंड के लिए खेला और मैं वर्ल्ड कप में भी खेलना चहता हूं. देखते हैं आगे क्या होता है.”

बता दें कि लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने 2011 में न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. दिसंबर 2011 में बोल्ट ने अपना पहला टेस्ट खेला था. इसके बाद जुलाई 2012 में बोल्ट को वनडे क्रिकेट में मौका मिला और फिर 2013 फरवरी में बोल्ट ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया.

बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 78 टेस्ट, 99 वनडे और 55 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में बोल्ट के नाम 317 विकेट, वनडे में 187 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 74 विकेट हैं.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *