• May 29, 2024 3:28 am

‘रोड नहीं तो वोट नहीं’… बिलासपुर के मानिकपुर के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

ByPrompt Times

Nov 17, 2023

छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 19.65% मतदान दर्ज किया गया। यहां पढ़ें चुनाव से संबंधित हर अपडेट

CG Election: मतदान को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में काफी उत्साह

रायपुर में 58 साल के बुजुर्ग रामनरेश मतदान करने पहुंचे। मतदान को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्र में व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। बुजुर्गों ने युवाओं को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित किया।

उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने वोट डाला

अंबिकापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने वोट डाला।

Chhattisgarh Chunav: मतदान का बहिष्कार

कोरबा के कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 के रहमानिया मोहल्ले के वार्डवासियों ने मतदान का बहिष्कार किया। नाली और सफाई समस्या की वजह से वार्डवासियों ने मतदान के दिन अहम निर्णय लिया। लगभग 900 वोटर वार्ड में है। वार्डवासियों का कहना है कि नगर पालिका से कई बार शिकायत के बाद भी आज तक ध्यान नहीं दिया। वार्डवासियों में काफी नाराजगी है। मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है।

फर्स्ट टाइम वोटर से लेकर बुजुर्ग तक में उत्साह

दूसरे चरण चुनाव के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह है। फर्स्ट टाइम वोटर से लेकर बुजुर्ग तक बड़ी संख्या में वोट करने मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। 70 साल, 75 साल से अधिक के बुजुर्ग मतदाता भी मतदान के लिए पहुंच रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशी ने परिवार के साथ डाला वोट

अंबिकापुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने परिवार के साथ वोट डाला। सीतापुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो ने भी मतदान किया।

350 कर्मचारी वोट डालने से वंचित

कोरबा में एसईसीएल में पदस्थ लगभग 350 कर्मचारी वोट डालने से वंचित रह गए। निर्वाचन आयोग द्वारा माइक्रो आब्जर्वर में 450 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। निर्वाचन आयोग ने 100 लोगों को ही ड्यूटी लगाई। 350 लोगों को वापस किया गया था। डाक मत पत्र के माध्यम से वोट डालना था। जानकारी के अभाव में सुबह वोट डालने पहुंचे मतदान केंद्र से 350 मतदाता वापस हो गए।

बिलासपुर आईजी रेंज ने डाला वोट

बिलासपुर आईजी रेंज अजय कुमार यादव और अंजू अजय यादव मतदान ने मतदान किया। उनके अलावा कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, निगम कमिश्नर कुणाल दूदावत, सीईओ अजय अग्रवाल और श्रीमती वंदना संतोष सिंह बिलासपुर में मतदान केंद्र में मतदान किया।

वोटर सेल्फी जोन जाकर ली सेल्फी

बेमेतरा कलेक्टर  पी.एस एल्मा ने आज सुबह जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। बेमेतरा कलेक्टर ने लाइन में लगकर अपनी बारी पर मतदान किया। इसके बाद वोटर सेल्फी जोन जाकर सेल्फी ली।

Chhattisgarh Election: रोड नहीं तो वोट नहीं

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मस्तूरी विधान क्षेत्र के मतदान क्रमांक 146 और मतदान क्रमांक 143 में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। दोनों बूथों में कुल मतदाताओं की संख्या 2160 है। जहां अभी तक लोगों ने एक भी मतदान नहीं किया है। मौके पर अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात  करने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने वोट डालने से इनकार कर दिया। ग्राम पंचायत मानिकपुर के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किर दिया। उन्होंने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया।

माधवी श्रीखंडे ने स्कूल में मतदान किया

रायपुर उत्तर विधानसभा के आदर्श मतदान केंद्र में 71 साल की माधवी श्रीखंडे ने स्कूल में मतदान किया। उन्होंने कहा कि लोग सोच समझकर प्रत्याशियों को वोटिंग करें।

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने का दावा

राज्यसभा सांसद व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे ने दुर्ग के गुरु नानक स्कूल में मतदान किया। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया।

Chhattisgarh Chunav: जिले में कुल 753 मतदान केंद्र

धमतरी जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। धमतरी विधानसभा में 14.10 फीसदी, कुरूद विधानसभा में 15.20 प्रतिशत, सिहावा विधानसभा में 11.90 फीसदी मतदान हुआ है। जिले में कुल 753 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

बेमेतरा से भाजपा प्रत्याशी दीपेश साहू ने मतदान किया

बेमेतरा से भाजपा प्रत्याशी दीपेश साहू ने वोट डाला। गिरीश देवांगन ने रायपुर उत्तर विधानसभा के आदर्श विद्यालय में मतदान किया।

CG Election: भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान

बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू ने अपनी पत्नी के साथ ग्राम बिरनपुर के मतदान केंद्र में वोट डाला।

CG Election: ‘वे विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच में पहुंचे थे’

रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि वे विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच में पहुंचे थे और जनता उनके विकास कार्य को देखकर वोट करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *