• May 5, 2024 6:39 am

उत्तर कोरिया ने इस वर्ष तोड़ डाले मिसाइल परीक्षण के कई रिकॉर्ड

 27  दिसंबर 2022 | उत्तर कोरिया की इस साल की गतिविधियों ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में नई चुनौती पैदा की है। इसका असर नए साल में भी देखने को मिलेगा। इस साल उत्तर कोरिया ने 90 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण किए। जबकि 2020 में उसने सिर्फ चार और 2021 में आठ ऐसी मिसाइलें दागी थीं। 2022 में तो एक दिन ऐसा रहा, जिस रोज उत्तर कोरिया 23 बैलिस्टिक मिसाइलें दाग दीं।

विश्लेषकों के मुताबिक उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण करना कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस वर्ष जिस तेजी से और जितनी बड़ी संख्या में उसने ऐसा किया, उसे इस इलाके में तनाव बढ़ाने की उसकी कोशिश के रूप में देखा गया है। अमेरिकी थिंक टैंक कारनेगी एन्डॉवमेंट में परमाणु नीति विशेषज्ञ अंकित पांडा ने कहा है- ‘इस वर्ष उत्तर कोरिया की जो गतिविधियां रहीं, उन्हें परीक्षण कहना ठीक नहीं होगा। इस वर्ष हमने जो देखा, उसका साफ संकेत यह है कि युद्ध होने की स्थिति में उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन आरंभ में ही परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने पर आमादा हैं।’

समझा जाता है कि उत्तर करिया की इन गतिविधियों से पूर्वी एशिया में हथियारों की नई होड़ शुरू होने का खतरा पैदा हो गया है। जापान और दक्षिण कोरिया ने भी युद्ध की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमेरिका ने इन दोनों देशों से वादा किया है कि उनकी रक्षा करने के लिए वह आगे आएगा। इन देशों की राय है कि उत्तर कोरिया एक बड़ा खतरा बन गया है। 2022 में उसने यह दिखा दिया कि उसने बड़ी क्षमताएं हासिल कर ली हैं।

अमेरिकी थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के मुताबिक 1984 के बाद से उत्तर कोरिया 270 से ज्यादा मिसाइल और परमाणु परीक्षण कर चुका है। उनमें से तीन चौथाई से ज्यादा परीक्षण किम जोंग उन के 2011 में सत्ता में आने के बाद किए गए हैँ। वे उत्तर कोरिया को एक बड़ी परमाणु ताकत बनाना चाहते हैं, यह बताने में उन्होंने कोई कोताही नहीं की है। इस वर्ष अप्रैल में उन्होंने साफ कहा था कि उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों का बड़ा जखीरा तैयार करने में जुटा हुआ है।

अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष कुल 36 दिन ऐसे रहे हैं, जिस रोज उत्तर कोरिया ने कोई ना कोई परीक्षण किया। थिंक टैंक हेरिटेज फाउंडेशन के एशिया स्टडीज सेंटर में सीनियर रिसर्च फेलॉ ब्रुस क्लिगनर ने इस चैनल से कहा- ‘मिसाइल परीक्षण के मामले में उत्तर कोरिया ने इस वर्ष दैनिक, मासिक और वार्षिक रिकॉर्ड कायम किया है।’

उत्तर कोरिया ने जो मिसाइलें इस वर्ष दागीं, उनमें बैलिस्टिक मिसाइलों के अलावा क्रूज मिसाइलें भी हैँ। क्रूज मिसाइलें धरती के वातावरण में रहते हुए मार करती हैं, जबकि बैलिस्टिक मिसाइलें अंतरिक्ष में चली जाती हैं और वहां से लौट कर निशाने पर वार करती हैं। कुछ खबरों के मुताबिक इस साल उत्तर कोरिया ने जमीन से हवा में मार करने वाली हाइपर सोनिक मिसाइलों का भी परीक्षण किया है। अंकित पांडा ने सीएनएन से कहा- ‘अब हर व्यावहारिक रूप में उत्तर कोरिया एक बड़ी मिसाइल ताकत बन गया है।’

सोर्स :-“अमर उजाला ”                          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *