• May 11, 2024 10:07 am

एक गुट चला रहा नोटा की मुहिम; राजनीतिक विंग बोली- शरारती तत्व हैं, नुकसान पहुंचाने की कोशिश

दिनांक ;- 11 फरवारी 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 जीतने के लिए अब राजनीतिक दलों की नजर डेरा प्रेमियों के वोट बैंक पर है। उम्रकैद की सजा काट रहा राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली हुई है। परंतु अबकी बार वोट को लेकर डेरा प्रेमी दो धड़े में बंट गए हैं। डेरे के एक धड़े ने राजनेताओं और राजनीतिक विंग के अरमानों पर पानी फेरते हुए नोटा की मुहिम चला रखी है। डेरा अनुयायियों के फेथ वर्सज वरडिक्ट पेज से जुड़े प्रेमी इस मुहिम को बढ़ा रहे हैं।

डेरा अनुयायियों का यह धड़ा 25 अगस्त 2017 को जेल जाने के बाद अस्तित्व में आई और डेरा प्रबंधकों की नीतियों का खुलासा डेरा प्रेमियों के बीच कर रहा है। वहीं डेरा के राजनीतिक विंग के इंचार्ज राम सिंह का कहना है कि डेरे या राजनीतिक विंग की ओर से ऐसा कोई संदेश नहीं जारी किया गया। जो भी यह मुहिम चला रहे हैं, वे शरारती किस्म के लोग है। डेरा प्रेमी नोटा नहीं वोट डालेंगे। जिस ओर भी जाएंगे, उसे जिताएंगे।

पंजाब में पार्टियों से नाराज हैं इस धड़े के अनुयायी

नोटा दबाने के पक्ष में प्रचार करने वाले डेरा प्रेमी पंजाब में सभी पार्टियों के विरोधी हैं। डॉ. मोहित का कहना है कि पंजाब में सभी पार्टी की सरकारों ने डेरा अनुयायियों की सुध नहीं ली। इसलिए वे इस बार नोटा की मुहिम का प्रचार कर रहे हैं। डेरा प्रमुख ने कभी भी किसी राजनीति दल का समर्थन नहीं किया। पंचकूला में चली गोलियों को डेरा प्रेमी अभी भूले नहीं है।

Rajasthan,Kota will increase of real nature,400 years old gate will be  renovated in Perkota, complete work will be done in a year, | कोटा का  निखरेगा वास्तविक स्वरूप, परकोटे में 400 साल

पश्चिम यूपी और पंजाब में भुनाया जाएगा फरलो को

अनुयायियों के इस पेज को चला रहे डॉ मोहित ने लाइव होकर कहा कि मुजफरनगर में डेरा प्रेमियों ने राजनीतिक विंग के निर्देश पर वोट डालने से इंकार कर दिया। राजनीतिक विंग की हां में हां नहीं मिलाई। नोटा को वोट डालने पर सहमति दी। 12 फरवरी को डेरा प्रमुख के ऑनलाइन प्रचार करने की अफवाह है। उन्हें नाम चर्चा घर से बाहर जाने की अनुमति भी नहीं है। पंजाब की डेरा अनुयायी बहन वीरपाल कौर ने फेसबुक पर अपना संदेश देते हुए बताया कि यूथ वीरांगना की अध्यक्ष प्रेमियों से कह रही है कि जस्सी के प्रचार में आएं।

21 दिन की मिली फरलो

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख 25 अगस्त 2017 को साधवी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा हुई थी। इसके बाद पत्रकार छत्रपति हत्याकांड और रणजीत हत्याकांड में भी सजा काट रहे हैं। तब से लेकर अब तक डेरा प्रमुख जेल में ही बंद हैं। हालांकि इस बीच उन्हें एक बार अपनी बीमार मां से एक दिन मिलने के लिए पैरोल मिली। जबकि उसने पहले तीन बार पैरोल के लिए आवेदन किया था, परंतु सिरसा प्रशासन ने आवेदन रद्द कर दिया था। अबकी बार 5 राज्यों के चुनाव से पहले डेरा प्रमुख को 21 दिन की फरलो मिली।

इन जिलों की सीटों पर प्रभाव

मालवा में आने वाले फिरोजपुर, मोगा, फाजिलका, अबोहर, फरीदकोट, मुक्तसर साहिब बठिंडा, पटियाला, लुधियाना, मानसा, संगरूर, बरनाला, मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब जिले आते हैं। मालवा बेल्ट में 69 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां डेरा का प्रभाव माना जाता था। समय के साथ डेरे ने हर राज्य में अपनी 45 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया।

सोशल मीडिया पर एक्टिव है यह धड़ा

डेरा सच्चा सौदा सिरसा के अनुयायी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। फेथ वर्सज वरडिक्ट के 22 हजार फॉलोअर फेसबुक पर, 25 हजार यूटयूब पर हैं। चुनाव को लेकर यही नोटा की मुहिम चला रहा है।

SOURCE ;- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *