• May 9, 2024 3:53 am

अब हजार बिस्तर में मरीजाें के लिए होंगी और सुविधाएं, म्यूजिक के साथ होगा एनाउंसमेंट

15 फ़रवरी 2023 | हजार बिस्तर अस्पताल भवन के सभी वार्ड,गैलरी,सहित पूरे परिसर में स्पीकर लगे हुए हैं। जिस पर मरीजों को तनाव से दूर रखने के लिए हल्का म्यूजिक चलाया जाएगा इसके साथ ही बीच बीच में गंदगी न फैलाने व परिसर को स्वच्छ रखने का एनाउंसमेंट भी अगले दो दिन में चालू करा दिया जाएगा। जिससे लोग परिसर में गंदगी न फैलाएं। हजार बिस्तर को स्वच्छ रखने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। इसके साथ ही डस्टबीन भी मंगवा ली गई है जिन्हें बुधवार से सभी वार्ड, गैलरी, सीढियों पर रखवा दिया जाएगा। जिससे लोग जमीन पर गंदगी न कर कचरे को डस्टबीन में डाल सकें। मेडिसिन वार्ड के चारों फ्लोर पर 240 बेड की उपलब्धता है , लेकिन मरीजों की संख्या तकरीबन 300 हो चली है। इसको देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है।

बुधवार को बेड बढ़ाने का काम किया जाएगा। पीले अस्पताल को लाल करने वालों से यूडीएस कर्मचारियों ने पौंछा लगवाया। इसके बाद उनसे जुर्माना भी वसूला। हजार बिस्तर अस्पताल परिसर में एनाउसमेंट कराया गया। इसके साथ ही परिसर को स्वच्छ रखने के लिए पोस्टर लगाए गए। जिसमें लिखा गया कि शांति व स्वच्छता बनाए रखें। गुटखा,पान,तंबाकू खाकर पीले अस्पताल को लाल करने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई होगी। मंगलवार को भी रोको-टोकाे अभियान चला। जिसमें दर्जन भर लोगों से तकरीबन 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया। दिन में सफाई अभियान चला तो परिसर भी साफ दिखाई देने लगा।

मेडिसिन वार्ड में तकरीबन 25 बेड भी बढ़ाए गए हालांकि मरीज अभी भी जमीन पर है। जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बेड की संख्या और बढ़ााई जाएगी और रोको-टोको अभियान निरंतर चलाया जाएगा। हजार बिस्तर अस्पताल की सफाई और कचरा उठाने काे लेकर दस अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए। जिन्हें दिन में भवन के अंदर झड़ू पौंछा लगाया और वार्डों से कचरा उठाया। गजराराजा मेडिकल कालेज के डीन डा अक्षय निगम ने सभी विभागाध्यक्षों के नाम से आदेश जारी किया है जिसमें अपने अपने वार्ड में सफाई रखवाने की जिम्मेदारी दी है। वार्ड में तैनात कर्मचारी कचरा फैलाने वालों को रोकेंगे।

सोर्स :-“नईदुनिया”     

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *