• June 26, 2024 6:53 pm

NTA ने बताया कैसे जोड़े जाएंगे सीयूईटी मार्क्स और कैसे निकाला जाएगा रिजल्ट

ByADMIN

Sep 14, 2022 ##CUET, ##NTA, ##Result

14  सितंबर 2022 | सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी करने से पहले एनटीए ने एक अहम नोटिस जारी किया है। एनटीए ने इसमें बताया है कि सीयूईटी के मार्क्स कैसे कैलकुलेट किए जाएंगे और उसके बाद कैसे उनका नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा। परीक्षार्थी cuet.samarth.ac.in पर जाकर यह नोटिस देख सकते हैं। नोटिस में एनटीए ने कहा है कि सीयूईटी यूजी परीक्षा बहुत से विषयों के लिए कई शिफ्टों में आयोजित की गई थी। विभिन्न शिफ्टों के प्रश्न पत्रों के कठिनता के स्तर को एक समान स्तर पर लाने के लिए एनटीए इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला अपनाएगी। मार्क्स को नॉर्मलाइज्ड कर रिजल्ट जारी किया जाएगा।

इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूशन दिल्ली, दिल्ली यूनिवर्सिटी और आईआईटी दिल्ली के सीनियर प्रोफेसरों की अगुवाई वाली एक कमिटी काफी माथा पच्ची के बाद एक मार्क्स कैलकुलेशन फॉर्मूले पर पहुंची।

इसमें स्टूडेंट्स द्वारा हासिल किए गए असल मार्क्स को इक्यूपरसेंटाइल मेथड से नॉर्मलाइज्ड किया जाएगा। हर विषय में छात्र द्वारा प्राप्त किए गए असल मार्क्स को एनटीए स्कोर ( परसेंटाइल स्कोर एंड नॉर्मलाइज्ड स्कोर ) में बदला जाएगा।

करेक्शन एप्लीकेशन विंडो
इसके अलावा एनटीए ने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की विंडो एक बार फिर से खोली है। जो स्टूडेंट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म की डिटेल्स में कुछ करेक्शन करना चाहते हैं, वह 15 सितंबर शाम 5 बजे तक यह काम कर सकते हैं। एनटीए ने स्टूडेंट्स की ओर से मिल रहे कई अनुरोधों के बाद करेक्शन विंडो री-ओपन करने का फैसला किया। सीयूईटी यूजी रिजल्ट 15 सितंबर तक जारी किया जाना है। यूजीसी की ओर से सीयूईटी स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाली सभी यूनिवर्सिटीज को यूजी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपनी वेबसाइट्स तैयार रखने के लिए कहा गया है।

परिणाम की घोषणा होने पर परीक्षार्थी एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। सीयूईटी 2022 की परीक्षाएं 15 जुलाई से 30 अगस्त तक देशभर में आयोजित की गईं थीं। नतीजे 13-14 सितंबर को जारी होने की संभावना है। रिजल्ट से पहले या साथ में फाइनल आंसर-की जारी होगी। इस साल 14.90 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीयूईटी यूजी एग्जाम में शामिल हुए थे।

Source:-“हिंदुस्तान”         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *