• May 9, 2024 10:19 am

सेना झंडा दिवस पर मुख्यमंत्री ने किया सैनिकों के कल्याण के लिए अंशदान, कहा- देश के जांबाज सैनिकों के योगदान की पवित्र भावना का प्रतीक

07  दिसंबर 2022 |  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिकों के कल्याण के लिए अंशदान किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल से छत्तीसगढ़ सैनिक कल्याण बोर्ड के संचालक विवेक शर्मा ब्रिगेडियर (विशिष्ट सेवा मंडल) वी.ने बुधवार को राज्य के गरियाबंद जिले के विश्राम गृह में सुबह मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल को इस अवसर पर ब्रिगेडियर शर्मा ने प्रतीकात्मक झंडा लगाकर सहयोग राशि प्राप्त की।मुख्यमंत्री बघेल ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर देश के बहादुर जवानों और उनके परिजनों का आभार प्रकट किया। सीएम भूपेश बघेल ने अपने संदेश में कहा है कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे देश के जांबाज सैनिकों और उनके परिवारजनों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को महसूस करने और उसमें अपना योगदान देने की पवित्र भावना का प्रतीक है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए गरियाबंद जिले के दौरे पर हैं। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजिम स्थित रेस्ट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और राजिम विधायक अमितेश शुक्ला भी मौजूद रहें। बैठक में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने राशन कार्ड में तेजी लाने के निर्देश दिए और वन पट्टाधारियों की पंजीयन की जानकारी ली। साथ ही रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने रीपा के अंतर्गत परंपरागत वायवसाय करने वालो को आवश्यक रूप से रीपा में रोजगार देने की बात कही।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भेंट-मुलाकात का उद्देश्य शासन की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन कैसे हो रहा है। उन्होंने कहा अधिकारी अच्छे से कार्य कर रहे है उन्हें और अच्छे से करने की आवश्यकता है। इसके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के अंतर्गत 7 दिसंबर को महासमुंद जिले के विधानसभा क्षेत्र सरायपाली के दौरे पर रहेंगे। जहां आमजनों के बीच पहुंचकर वे शासकीय कार्यक्रम और योजनाओं के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे।

सोर्स :-“नईदुनिया”     

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *