• May 4, 2024 1:04 am

दिनभर महकता रहा ओवल गार्डन, फूलों पर तितलियों की तरह मंडराते रहे बच्चे, जानें वजह

06 फ़रवरी 2023 | आईआईटी आईएसएम का ओवल गार्डन रविवार को खुशबू से भरा हुआ था. ऐसा लग रहा था कि किसी ने तरह-तरह के इत्र पूरे गार्डेन में छिड़क दिए हों. गार्डेन में जिस ओर भी खड़े हो जाएं, कोई न कोई सुगंध आपको मंत्रमुग्ध कर देती. दरअसल, रविवार को धनबाद के आईआईटी आईएसएम के ओवल गार्डन में संस्थान ने 26वां वार्षिक फ्लावर शो आयोजित किया था.

प्रदर्शनी में बड़े-बुजुर्ग और युवा तो थे ही. अपने घर-परिवार के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे. रंग-बिरंगे फूलों को देखकर छोटे-छोटे ये बच्चे अपने डगमगाते कदमों से भाग-दौड़कर रहे थे. उनकी तुतलाती जुबान की किलकारियां माहौल को और खुशनुमा बना रही थीं. फूलों की ओर दौड़ लगाते ये बच्चे ऐसे लग रहे थे कि जैसे कई तितलियां फूलों पर मंडराने को बेचैन हैं.

इसमें अलग-अलग श्रेणियों में कुल 55 लोगों ने भाग लेकर फूलों की प्रदर्शनी लगाई. इस प्रदर्शनी में आईआईटी से 22 व धनबाद शहर से 33 लोग शामिल थे. इस फ्लावर शो को देखने के लिए दिनभर लोग पहुंचते रहे. प्रदर्शनी में कुल 116 तरह के फूल लगाए गए थे. पूरा गार्डेन महक रहा था और प्रदर्शनी देखने आए लोग भी चहक रहे थे.

इस प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता नरेश कुमार महतो और देबकिंकर डे उपविजेता रहे. वहीं, ग्राउंड गार्डन में सुस्मिता मैती, रुफ गार्डन में एमएन पांडे व बालकनी गार्डन में गजेंद्र सिंह को प्रथम पुरस्कार मिला है. जबकि संस्थागत श्रेणी में सिंफर ने पहला स्थान हासिल किया. सभी विजेताओं को संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव शेखर के साथ प्रो. आलोक सिन्हा, प्रो राकेश एम सिंह और प्रबोध पांडे ने पुरस्कृत किया.

आईआईटी आईएसएम में हुए एस फ्लावर शो के जज प्रो एसके मैती और चैताली सरकार थीं, जिन्होंने प्रतिभागियों को जज किया. वहीं, इस आयोजन में राजन चौधरी, डॉ धीरज कुमार, राम मनोहर, शिवराम, इंद्रजीत सरकार ने अहम भूमिका निभाई है. इस शो को देखने आए लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *