• June 24, 2024 1:44 am

पाक PM की MQM-P के साथ डील पर चुप्पी, ईद तक वतन लौट सकते हैं नवाज शरीफ

13 अप्रैल 2022 | पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता शहबाज शरीफ नए प्रधानमंत्री बन चुके हैं। हालांकि सरकार बनने के साथ ही आपसी खटपट भी शुरू हो गई है। जैसे ही शहबाज ने शपथ ली, उन्होंने भाषण में गठबंधन में शामिल MQM-P का जिक्र नहीं किया। MQM-P अविश्वास प्रस्ताव में इमरान सरकार का साथ छोड़कर संयुक्त विपक्ष के साथ आ गई थी।

MQM-P नेता वसीम अख्तर ने शहबाज की ओर से उनकी पार्टी के साथ किए गए समझौते की चर्चा नहीं करने पर नाराजगी जताई है। राजनीतिक एक्सपर्ट इफ्तखार चौधरी ने भास्कर को बताया, ‘जानकारों का कहना है कि नया गठबंधन लंबे वक्त तक नहीं चलेगा, क्योंकि सहयोगी दलों के बीच मतभेद अभी से सामने आने लगे हैं।

MQM-P ने अविश्वास प्रस्ताव के वक्त इमरान खान का साथ छोड़कर शहबाज शरीफ का साथ दिया था, लेकिन अब यहां भी उनका मनमुटाव उभर गया है। (तस्वीर- MQM-P नेता वसीम अख्तर)

MQM-P ने अविश्वास प्रस्ताव के वक्त इमरान खान का साथ छोड़कर शहबाज शरीफ का साथ दिया था, लेकिन अब यहां भी उनका मनमुटाव उभर गया है। (तस्वीर- MQM-P नेता वसीम अख्तर)

दूसरी तरफ PML-N प्रमुख नवाज शरीफ के जल्द देश लौटने के आसार हैं। PML-N के सीनियर नेता जावेद लतीफ और मोहम्मद जुबैर ने दैनिक भास्कर से कहा, ‘उम्मीद है कि हम ईद नवाज के साथ मनाएंगे। नवाज को जेल के साथ अदालतों में मुकदमों का भी सामना करना पड़ेगा।’ वहीं लतीफ ने कहा कि नवाज की सेहत पहले से काफी बेहतर है।

PML-N के खाते से बन सकते हैं 12 मंत्री, 7 PPP के भी
PM शहबाज शरीफ दूसरे गठबंधन नेताओं के साथ कैबिनेट का खाका तैयार करने में लगे हैं। संभावना है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो को पाकिस्तान का विदेश मंत्री बनाया जा सकता है। PPP शेरी रहमान और सीनेट से मुस्तफा नवाज खोखर को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं शाजिया मारी का नाम भी कैबिनेट में दावेदारी के लिए चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहबाज सरकार में सबसे ज्यादा PML-N नेताओं को जगह मिल सकती है। नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को सूचना मंत्री बनाया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहबाज सरकार में सबसे ज्यादा PML-N नेताओं को जगह मिल सकती है। नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को सूचना मंत्री बनाया जा सकता है।

PML-N सांसद राणा सनाउल्लाह को गृह मंत्री, जबकि मरियम औरंगजेब को सूचना मंत्री बनाए जाने की संभावना है। PML-N के पास सबसे ज्यादा सांसद हैं, इसलिए 12 लोगों को मंत्री बनाए जा सकते हैं। PPP के 7, JUI-F को 7 मंत्रालय मिलने के आसार हैं। MQM-P से 2 और ANP, JWP और BAP में एक-एक मंत्री बन सकता है।

चेहरा: राष्ट्रपति के लिए रेस में जरदारी, फजल उर रहमान
राष्ट्रपति के लिए PPP के आसिफ अली जरदारी और मौलाना फजल उर रहमान दावेदारों में शामिल हैं। बलूचिस्तान के सांसदों को भी सरकार में जगह दी जाएगी। PML-N से आजम नजीर तरार को सीनेट में सदन के नेता बनने की संभावना है। JUI-F ने बलूचिस्तान या खैबर पख्तूनख्वा में अपनी पार्टी से राज्यपाल बनाने की मांग की है, जबकि पंजाब का राज्यपाल PPP से और सिंध का राज्यपाल MQM-P से होगा।

विपक्षी दलों का संयुक्त मोर्चा बनाने वाले मौलाना फजल उर रहमान राष्ट्रपति की दौड़ में हैं।

विपक्षी दलों का संयुक्त मोर्चा बनाने वाले मौलाना फजल उर रहमान राष्ट्रपति की दौड़ में हैं।

देर: गठबंधन में कैबिनेट बनाने पर एक राय नहीं
लंदन स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को शहबाज सरकार ने नवाज शरीफ और उनके समधी और पूर्व वित्त मंत्री इशहाक डार के वीसा रिन्यू करने को कहा है। पाकिस्तान में शहबाज की अध्यक्षता में गठबंधन दलों के नेताओं की मंगलवार को बैठक हुई। इसमें नेता कैबिनेट को लेकर अंतिम राय नहीं बना सके। इस कारण मंत्रि परिषद के अंतिम रूप देने में और वक्त लगेगा।

’Source;- ‘’दैनिक भास्कर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed