• July 1, 2024 9:04 am

Pakistan Snowfall Murree- बर्फबारी से बचने के लिए कारों में कैद हुए पर्यटक, हीटर चलने से हुई ऑक्सीजन की कमी, 23 की मौत

10 जनवरी 2022 | Pakistan Murree: अचानक शुरू हुई भारी बर्फबारी के कारण सैकड़ों वाहन फंस गए। सेना लगाई गईं और बाकी यात्रियों को बचाया गया।

Pakistan Murree: पाकिस्तान के हिलस्टेशल मुर्री से दिल हदला देने वाली खबर सामने आई है। यहां सालों बाद हुई भारी बर्फबारी पर्यटकों की जान पर भारी पड़ी है। दरअसल, अचानक शुरू हुई भारी बर्फबारी के कारण सैकड़ों वाहन फंस गए। बर्फबारी इतनी तेजी थी कि लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे। घंटे वाहन फंसे रहे। धीरे-धीरे छोटी गाड़ियां बर्फ में दबती गईं। इस दौरान कुछ लोगों ने कार के हीटर चालू कर लिए। इससे अंदर ऑक्सीजन की कमी हो गई। अब तक 23 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जिनमें 10 मासूम बच्चे हैं। इसके बाद सेना लगाई गईं और बाकी यात्रियों को बचाया गया। Pakistan Murree के इस घटनाक्रम से आ रहे फोटो और वीडियो बहुत दर्दनाक है।

Pakistan Murree News: निकलने के सभी रास्ते बंद, 1000 गाड़ियां फंसी

शनिवार को हजारों वाहनों के मुर्री शहर में प्रवेश कर लिया। ट्रैफिक की स्थिति बिगड़ी तो रावलपिंडी जिले के मुर्री में सभी मार्गों को बंद कर दिया गया, जिससे पर्यटक सड़कों पर असहाय हो गए। डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 1000 कारें हिल स्टेशन पर फंसी गईं, जिसके बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने बचाव कार्य में तेजी लाने और फंसे हुए पर्यटकों को सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए। स्थानीय प्रशासन के नाकाम रहने के बाद सेना बुलाई गई। पंजाब सरकार ने अस्पतालों, पुलिस थानों और प्रशासनिक कार्यालयों में आपातकाल की स्थिति लागू कर दी है।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने पर्यटकों की दुखद मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, अभूतपूर्व बर्फबारी और मौसम के पूर्वानुमान के बिना पहुंची भारी भीड़ को संभालने के लिए जिला प्रशासन को तैयार नहीं था। इस तरह की त्रासदियों की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए जांच और कड़े नियम बनाने का आदेश दिया है।

Source;-“नईदुनिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *