• May 21, 2024 11:11 am

Panchmukhi Mahadev Temple- राम जन्मभूमि के पास है भगवान शिव का पंचमुखी मंदिर, दर्शन मात्र से हर कष्ट होते हैं दूर

07 दिसंबर 2021 | Adyodhya Panchmukhi Shiv Mandir: अयोध्या में भगवान राम का जन्म त्रेता युग में हुआ था. अयोध्या की भूमि पर ही प्रभु ने अपना जीवन काटा था. हर एक राम भक्त के लिए अयोध्या बहुत ही पूजनीय है. अयोध्या में प्रभु राम के अलावा कई और भी खास मंदिर हैं, जिनका अपना महत्व है. अयोध्या में एक भगवान शिव का पंचमुखी महादेव मंदिर है, जो बहुत ही प्राचीन है.

आपको बता दें कि ये पंचमुखी महादेव का मंदिर अयोध्या के गुप्तार घाट पर स्थित है. पंचमुखी महादेव मंदिर लाल बलुआ पत्थर से बना हुआ है. इतना ही नहीं मंदिर में मुखलिंग मौजूद है. इस मंदिर को लेकर सालों से मान्यता है कि यहां पर महादेव के दर्शन मात्र से ही भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन की हर एक मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं.

इतना ही नहीं इस मंदिर को लेकर एक मान्यता है कि यहां मुखलिंग मौजूद हैं. आकृति वाले शिवलिंग को मुखलिंग के नाम से जाना जाता है. जानिए इस मंदिर के बारे में सब कुछ-

रामजन्म भूमि से दूर है मंदिर

राम की नगरी अयोध्या का हमेशा से ही भगवान शिव से गहरा नाता रहा है.इस मंदिर के दर्शन के लिए भक्त दूर दूर से आते हैं. वैसे ये पंचमुखी महादेव मंदिर रामजन्म भूमि से केवल 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अयोध्या के गुप्तार घाट पर भगवान शिव के इस मंदिर को अनादि पंचमुखी महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है. कहते हैं तो भी राम जी के दर्शन के लिए जाता है वो इस मंदिर में भी जरूर जाता है.

महादेव के तीन स्वरूप की उपासना होती है

पंचमुखी महादेव मंदिर में भगवान शिव के तीन स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है.  महादेव के पंचमुख सृष्टि की रचना के पांच तत्व अग्नि, वायु, आकाश, पृथ्वी और जल का प्रतीक है. बता दें कि पंचमुखी महादेव मंदिर के शिवलिंग में पांच मुख हैं, जो पंचास्य उपासना के पांच नामों को अभिव्यक्त करते हैं.

मंदिर खुलने का समय

अगर आप इस मंदिर के दर्शन के अभिलाषी हैं तो  बता दें कि भगवान शिव का अभिषेक सरयू नदी के जल से प्रतिदिन किया जाता है. फिर दूध से अभिषेक किया जाता है. इतना ही नहीं सुबह 3 बजे से श्रद्धालु मंदिर में जल चढ़ाने के लिए यहां पहुंचते हैं. दिन में 12 बजे भगवान का भोग लगाया जाता है. मंदिर शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक मंदिर खुला रहता है. सोमवार को यहां बहुत ही भक्तों की भीड़ होती है.

यहां कैसे पहुंचे

अगर आप पंचमुखी महादेव मंदिर बाई एयर  जाना चाहते हैं तो इसके लिए अयोध्या से सबसे नजदीक लखनऊ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी एयरपोर्ट से भी यहां आसानी से जाया जा सकता है. हवाई अड्डे से आप टैक्सी लेकर जा सकते हैं. इसले अलावा  फैजाबाद और अयोध्या रेलवे स्टेशन के जरिेए भी आज सकते हैं.

Source :-“टीवी 9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *