• April 28, 2024 12:49 pm

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का राजिम कुंभ मे लगेगा दरबार! धर्मस्व मंत्री ने दिया न्यौता

27 जनवरी 2024

रायपुर:- गुडियारी में चल रहे बागेश्वर धाम सरकार के पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कही जा रही हनुमंत कथा मे आज धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आशीर्वाद लेने पहुंचे । इस अवसर पर मंत्री श्री अग्रवाल ने आशीर्वाद लेकर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से त्रिवेणी संगम राजिम में माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक होने वाले कुंभ आयोजन में पधारने का आग्रह किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने धर्मस्व मंत्री अग्रवाल के न्योता पर सहर्ष अपनी सहमति प्रदान की और कहा कि राजिम कुंभ में जरूर आयेंगे। उन्होंने राजिम कुंभ के भव्य आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सद्भाव और आपसी भाईचारा का वातावरण बनता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ श्रीरामलला का ननिहाल है। यहां माता कौशल्या का भव्य मंदिर भी है। छत्तीसगढ़ के लोग सीधे, सरल और धर्मपरायण है।

आज मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का श्रवण किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी सनातनियों को जगाने का श्रेष्ठ कार्य कर रहे है। उनकी कथा, उनकी वाणी का प्रभाव जनमानस में दिखाई पड़ता है।

हमारा परम सौभाग्य होगा

धर्मस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने भी त्रिवेणी संगम राजिम पधारने की सहमति देने पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री की वाणी में जादू है। जनमानस में उनका गहरा प्रभाव है। उन्होंने कहा कि हमारा परम सौभाग्य होगा कि त्रिवेणी संगम राजिम में माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक होने वाले कुंभ आयोजन में वे पधारेंगे और अपना दिव्य दरबार राजिम कुंभ में लगाएंगे। जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को भी मिलेगा ।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर किया ट्वीट

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी सोशल मीडिया X पर लिखा कि ” पुनः लौटेगी राजिम कुंभ की भव्यता ” हमारी सरकार इस बार राजिम कुंभ का आयोजन भव्य तरीके से करने जा रही है। साधु-संत, महात्माओं का सम्मान भारतीय जनता पार्टी की सरकारों का संस्कार रहा है। संस्कृति की रक्षा और पुनरुत्थान ही हमारा ध्येय है। आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि इस बार का राजिम कुंभ पुनः उसी भव्यता एवं दिव्यता के साथ प्रारंभ होगा।

स्रोत – छत्तीसगढ प्रयाग न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *