• May 12, 2024 2:30 am

अभिभावक कराएं बच्चों का दाखिला, जनप्रतिनिधि मनाएं उत्सव 

11 जून 2022 | राज्य के स्कूल शि‍क्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 16 जून से खुलने जा रहे स्कूलों से पहले अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों से मार्मिक अपील की है। उन्होंने कहा कि ये स्कूल हम सभी के हैं। हम सभी को इन बच्चों का ध्यान रखना है। हमें इन स्कूलों को मिल-जुलकर चलाना है। अब कोरोना का प्रभाव अपेक्षाकृ त कम हो गया।

हमारे नौनिहालों को अधिक से अधिक संख्या में स्कूल पहुंचाएं। इसके लिए अभिभावक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और युवा मदद करें। डा. टेकाम ने प्रदेश के सभी मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, जिला पंचायत, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों आदि से अपील की है कि इस साल प्रवेश लेने वाले बच्चों को प्रेरित करने के लिए वह अपने नजदीकी स्कूल में जरूर जाएं। प्रवेश उत्सव का सहभागी बनें और अपने क्षेत्र की स्कूलों में प्रवेशोत्सव को यादगार बनाने के लिए अपनी सहभागिता देकर अभिभावकों का भी मनोबल बढ़ाएं।

शि‍क्षा मंत्री ने एक तरफ जहां जनप्रतिनिधियों से प्रवेशोत्सव में शामिल होने की अपील की है वहीं जिला शि‍क्षा अधिकारियों को भी नसीहत देते हुए स्कूलों में शि‍क्षा गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में साफ-सफाई की व्यवस्था कर लें। शि‍क्षकों ने स्वयं मेहनत करके जो भी श्ौक्षणिक सामग्री तैयार की है वह भी इस साल बच्चों के लिए उपयोगी होगी।

स्वामी आत्मानंद स्कूलों के प्राचार्यों को वित्तीय अधिकार

इधर, स्कूल शि‍क्षा विभाग ने प्रदेश के 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्यों का वित्तीय अधिकार समाप्त करने वाले आदेश को निरस्त कर दिया है। यानी इन स्कूलों के प्राचार्यों को रकम निकालने का अधिकार होगा।

सोर्स ;-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *