• April 28, 2024 7:51 pm

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रायपुर से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें इस तारीख तक रहेंगी प्रभावित

24 मार्च 2023 |  अगर आप इस महीने में ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आपको परेशानी हो सकती है। आपको दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। दक्षिण रेलवे के मद्रास-अराकोणम के बीच ब्रिज निर्माण कार्य के चलते 1 से 25 अप्रैल तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है। इस कार्य की वजह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
दिनांक  2, 3, 6, 7, 9, 10, 13, 14, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 24 अप्रैल, को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचीवेली एक्सप्रेस को परिवर्तन मार्ग मद्रास स्टेशन के स्थान पर मद्रास बीच स्टेशन से रवाना होकर कोचीवेली के लिए रवाना होगी। इस गाड़ी का अतिरिकत ठहराव पेरांबूर स्टेशन में दिया जा रहा है ।

दिनांक  3, 4, 10, 11, 17, 18, 24, 25, 27 और 28 अप्रैल को कोचीवेली से चलने वाली 22648 कोचीवेली-कोरबा एक्सप्रेस को परिवर्तन मार्ग मद्रास स्टेशन के स्थान पर मद्रास बीच स्टेशन से रवाना होकर कोरबा के लिए रवाना होगी । इस गाड़ी का अतिरिकत ठहराव पेरांबूर स्टेशन में दिया जा रहा है ।

2 एक्सप्रेस गाड़ियों का करौली और नारी सेमरी मेला में ठहराव 
उत्तर मध्य रेलवे के अझई एवं छाता रेलवे स्टेशनों के बीच चैत्र नवरात्रि पर्व में दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च तक करौली और नारी सेमरी मेला का आयोजन किया जा रहा है । इस मेला में दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 18477/18478 पूरी –योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस एवं 18237/ 18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है । 

सोर्स :-“अमर उजाला ”                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *