• April 28, 2024 6:11 am

एकता की सीख अन्य गांव के लोगों को सेल वासियों से लेना चाहिए – नवीन मिश्रा सेल में नागलीला का हुआ समापन

By

Feb 3, 2021
एकता की सीख अन्य गांव के लोगों को सेल वासियों से लेना चाहिए - नवीन मिश्रा सेल में नागलीला का हुआ समापन

कसडोल । अनेकता में एकता की सीख अन्य गांव के लोगों को सेल ग्रामवासियों से लेना चाहिए क्योंकि ग्राम विकास की जब बात आती है तो पूरे गाँव के लोग आपसी मतभेद को भुलाकर एक हो जाते हैं ।
       समीपस्थ ग्राम सेल में चल रहे तीन दिवसीय नागलीला के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति नवीन मिश्रा ने उक्त बातें कही । उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग सेल गांव के लोगों को गुटों बंटे हुए होने का दुष्प्रचार करते रहते हैं ऐसे विघ्न संतोषी लोगों के द्वारा गांव के लोगों के बीच विवाद की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जाती रही है लेकिन यहाँ आयोजित होने वाले नवधा रामायण , दुर्गा पूजा , महामाया में जवारा उत्सव एवं नागलीला आदि का आयोजन कर गांव के लोगों ने आपसी भाईचारे का संदेश दिया है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय जनपद पंचायत सदस्य अविनाश मिश्रा ने कहा कि सेल गांव मेरा प्रिय गांव है क्यों कि यहाँ के लोगों ने मुझे निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित कर एक तरह से मुझे अपने प्यार के बंधन में जीवन भर के लिए बांध दिया है । मैं अपने जीवन के अंतिम सांस तक यहाँ के लोगों का हर सम्भव मदद करता रहूंगा । सेल के गाँव वासियों द्वारा आपसी भाईचारे के साथ हर तरह के सामाजिक एवं धार्मिक अनुष्ठान करते रहते हैं जो कि सराहनीय है । कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा एवं जनपद सदस्य तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजा तिवारी ने भगवान श्री राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की इसके साथ ही आयोजकों द्वारा नागलीला के समापन की घोषणा की गई । नागलीला के आयोजन में परस राम साहू , राजेश साहू  ,मनी साहू , बलराम साहू , रामेश्वर साहू , महेश्वर साहू , गुलशन वर्मा , सतीश जायसवाल , राजू साहू , विजय जायसवाल ,रितेश पाण्डेय , घनश्याम वैष्णव ,प्रदीप जायसवाल , उमेश्वर साहू , गोविंद साहू ,कलेश्वर साहू , ओंकार साहू ,संदीप वर्मा , राजू साहू , ओमप्रकाश साहू ,नागेश्वर साहू , कुलदीप साहू ,मनमोहन जायसवाल , नरेन्द्र साहू , संजय जायसवाल , कमलेश्वर साहू , पीलू वर्मा एवं समस्त ग्राम वासियों की अहम भूमिका रही है ।

 Ashok kumar Tandan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *