• May 12, 2024 1:01 pm

लाकडाउन में सब्जी बेचने दी थी अनुमति, लगा लिया बाजार

16जुलाई 2022 कोरोनाकाल में लाकडाउन के दौरान निगम प्रशासन द्वारा महाराजा चौक के निकट कुछ लोगों को सब्जी दुकान लगाने की अनुमति दी गई थी।

लाकडाउन खुलने के बाद भी नगर निगम ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और वर्तमान में उक्त स्थल पर करीब दो दर्जन से अधिक लोग सड़क पर दुकान लगाकर सब्जी बेच रहे हैं।

शुक्रवार सुबह निगम अमला मौके पर पहुंचा और लोगों को दुकान हटाने कहा। शनिवार को दुकान लगाए जाने पर सब्जी जब्ती की कार्यवाही की जाएगी।

नगर निगम दुर्ग के बाजार अधिकारी थानसिंह यादव ने बताया कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा सिविल लाइन क्षेत्र स्थित महिला समृद्धि बाजार और बोरसी चौक पर सब्जी मार्केट बनाया गया है। यहां सब्जी बेचने के लिए पसरा भी बनाया गया है।

लेकिन अधिकांश अभी भी खाली है। उक्त बाजार में सब्जी बेचने वालों ने महाराजा चौक के निकट सड़क पर संचालित सब्जी बाजार को हटाए जाने की मांग की है। मांग करने वालों का कहना था कि इनकी वजह से लोग बाजार में खरीददारी के लिए नहीं पहुंच रहे हैं।

मौके पर पहुंचे निगम अमला ने महाराजा चौक के निकट सड़क पर सब्जी बेच रहे लोगों को समझाइश दी और वहां से हटाने कहा। बाजार अधिकारी थान सिंह यादव ने बताया कि शनिवार को दुकान लगाए जाने पर सब्जी जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी।–

मोड़ पर भी लगा रहे हैं दुकान

वहीं महिला समृद्धि बाजार के सामने विश्वदीप स्कूल जाने वाली मोड़ पर भी सड़क किनारे लोग ठेला लगाकर सब्जी व फल बेच रहे हैं। मोड़ पर दुकान संचालित होने से मुख्य मार्ग ठीक से नजर नहीं आता। इन दिनों स्कूल भी संचालित हो रहा है।

Source;-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *