• April 26, 2024 3:12 pm

PM Kisan Yojana: पीएम मोदी आज 9.5 करोड़ किसानों के खाते में डालेंगे 19 हजार करोड़ रुपये, ऐसे चेक करें अपना नाम

ByPrompt Times

May 14, 2021

रायपुर l 14-मई-2021 l PM Kisan Samman Nidhi : किसानों के लिए आज का दिन खुशखबरी देनेवाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 8th installment) की 8वीं किस्त जारी करेंगे. साथ ही वे किसानों के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद भी करेंगे. इस बारे में PMO और MyGov समेत कई सरकारी ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई है l
शुक्रवार को 8वीं किस्त के तौर पर 9.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये डाले जाएंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को अबतक 2000-2000 रुपये की 7 किस्त उनके खातों में भेजी जा चुकी है. इस स्कीम के तहत अब 8वीं किस्त आनी शुरू होने जा रही है l 1 दिन में भुगतान की जाने वाली सबसे बड़ी रकम केंद्र सरकार 14 मई को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड 9.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में कुल 19000 करोड़ रुपये डालने जा रही है. इस योजना के तहत 1 दिन में भुगतान की जाने वाली यह सबसे बड़ी रकम है. हालांकि आवेदन में देरी हुई हो या फिर कोई गड़बड़ी हुई हो तो वे किसान इस लाभ से वंचित रह सकते हैं. गड़बड़ी सुधारने के लिए सरकार की ओर से कई बार मौका दिया जा चुका है l हर साल दी जाती है 6000 रुपए की सहायता ज्ञात हो कि इस योजना के अंतर्गत, कुछ अपवादों को छोड़कर, जोत वाले किसान परिवारों की आय में 6,000 रुपए की सालाना सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत हर चार महीने पर 2,000-2,000 रुपए की तीन किस्तें प्रदान की जाती हैं. यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है l 25 दिसंबर, 2020 को जारी हुई थी 7वीं किस्त पीएम किसान योजना के तहत सातवीं किस्त 25 दिसंबर, 2020 को जारी हुई थी. उस दिन 9 करोड़ किसानों के लिए एक साथ पैसा जारी किया गया था. तब से लेकर अब तक 10 करोड़ 71 लाख से अधिक किसानों को 7वीं किस्त का लाभ मिल चुका है. माना जा रहा है कि इस बार पश्चिम बंगाल के किसानों को भी इस योजना के तहत पैसे मिलेंगे. पश्चिम बंगाल के किसानों को अभी तक एक भी किस्त नहीं मिली है l ऐसे चेक करें अपना नाम अपना नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाना होगा.यहां पर दाहिने साइड में फार्मर्स कॉर्नर है. उसमें तीसरे नंबर पर बेनेफिसियरी स्टेटस का कॉर्नर है. बेनेफिसियरी स्टेटस पर ने पर एक विंडो खुल जाएगा.उसमें आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर में से कोई एक जानकारी डालकर आप गेट डेटा पर l गेट डेटा पर ते ही किसान से जुड़ी सभी जानकारी सामने आ जाएगी. अभी तक कितना किस्त और किस तारीख को भेजा गया है, इसकी सूची वहां पर दर्ज है.अब आपको आने वाली किस्त के कॉलम को देखना होगा. अगर इसमें वेटिंग फॉर अप्रूवल बाई स्टेट लिखा आ रहा होगा तो इसका मतलब हुआ कि आपको अभी इंतजार करना होगा. राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद आपके खाते में पैसे आएंगे l पहली बार 3 करोड़ 16 लाख किसानों को मिली थी किस्त पहली बार 3 करोड़ 16 लाख 05 हजार 539 किसानों को दो हजार रुपए की किस्त मिली थी. अब तक इस योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हो चुके हैं. दिसंबर में जारी हुई किस्त 10 करोड़ 70 हजार 978 किसानों को मिली थी. वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल-जुलाई वाली किस्त में सबसे ज्यादा किसानों को पैसा मिला था. इस दौरान केंद्र सरकार ने कुल 10 करोड़ 48 लाख 95 हजार 545 किसानों के खाते में दो हजार रुपए भेजे थे l
Source : “TV9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *