• May 20, 2024 10:30 am

वैदिक घड़ी समेत 16,961 करोड़ की विकास परियोजनाओं का आज वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

सभी जिलों में साइबर तहसील का वर्चुअल शुभारंभ करने के साथ सिंचाई और रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। भोपाल के लाल परेड मैदान पर होगा राज्यस्तरीय कार्यक्रम।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम में 16 हजार 961 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण, प्रदेश में साइबर तहसील का शुभारंभ, सिंचाई और रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जाएगी। मुख्य कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड मैदान पर होगा, जिसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव उपस्थित रहेंगे। प्रदेश के सभी 550 प्रमुख स्थानों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। मंत्री, सांसद, विधायक, नगरीय व पंचायतराज संस्थाओं के प्रतिनिधि अलग-अलग स्थानों से कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।

डबल इंजन सरकार

औद्योगिक विकास लगातार…

विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश के तहत माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से (वर्चुअली) मध्‍यप्रदेश को मिलेगी ₹1000 करोड़ से अधिक की उद्योग परियोजनाओं की सौगात।

सोर्स :-“नईदुनिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *