• April 20, 2024 5:22 am

भारतीयों की ताकत-भारतीय मूल के अमेरिकी रवि चौधरी पेंटागन में अहम पोस्ट के लिए चुने गए, डिफेंस एक्सपर्ट हैं चौधरी

16-अक्टूबर-2021  | अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के रवि चौधरी को पेंटागन की एक अहम पोस्ट के लिए नॉमिनेट किया है। चौधरी मूल रूप से एयरोस्पेस और डिफेंस एक्पर्ट हैं और वो अमेरिकी एयरफोर्स में उच्च पदों पर काम कर चुके हैं। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया। इसमें रवि को नॉमिनेट किए जाने की पुष्टि की गई है। रवि अमेरिका में मूल रूप से वर्जिनिया के रहने वाले हैं। परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं।

एयरफोर्स से पेंटागन
चौधरी यूएस एयरफोर्स में पायलट और अफसर रह चुके हैं। अब उन्हें पेंटागन में एयरफोर्स डिपार्टमेंट का असिस्टेंट सेक्रेटरी फॉर इंस्टालेशन्स, एनर्जी और एनवॉयर्नमेंट की जिम्मेदारी दी गई है। चौधरी को व्हाइट हाउस और राष्ट्रपति बाइडेन की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है, लेकिन उनके नाम पर आखिरी मुहर अमेरिकी संसद ही लगाएगी। इसके बाद ही वे पेंटागन की इस पोस्ट के लिए शपथ ग्रहण कर सकेंगे।

बेहद अहम है जिम्मेदारी
सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद चौधरी कामकाज संभालेंगे। उनके पास अमेरिकी एयरफोर्स के तमाम इंस्टालेशन्स और स्ट्रैटेजी तैयार करने की जिम्मेदारी होगी। इनमें दुनियाभर में फैले अमेरिकी एयरफोर्स के बेसेस को भी देखना होगा। कहीं जरूरत हुई तो नया इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार करना होगा। इसके अलावा एनर्जी और एनवॉयर्नमेंट से संबंधित रणनीति बनाने का जिम्मा भी उन्हीं के कंधों पर होगा। चौधरी के पास एडमिनिस्ट्रेशन का भी खासा अनुभव है। वे यूएस डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन जैसे अहम विभाग को संभाल चुके हैं। इसके अलावा प्रोग्राम एंड इनोवेशन, कमर्शियल स्पेस और फेडरल एविएशन जैसे विभागों का भी उनको तर्जुबा है।

लंबा अनुभव
चौधरी 1993 से 2015 तक यूएस एयरफोर्स के एक्टिव मेंबर रहे। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशनल और फंक्शनल दोनों डिवीजन्स को लीड किया है। सी-17 के पायलट भी रहे। अफगानिस्तान और इराक की जंग में कई ऑपरेशन किए। इराक में तो उन्होंने काफी वक्त काम किया। वो एविएशन इंजीनियर भी हैं। यूएस एयरफोर्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देने के मामले में उनका योगदान अहम है। ओबामा के दौर में रवि प्रेसिडेंट एडवाइजरी कमीशन के सदस्य रह चुके हैं।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *