• May 14, 2024 6:53 pm

नववर्ष को लेकर होटलों की तैयारी शुरू, धमाल मचाएंगे बालीवुड-आर्केस्ट्रा के कलाकार, बीते दो वर्ष से फीका था आगाज

09  दिसंबर 2022 | कोरोना का खौफ खत्म होते ही अब पूरा व्यापार-उद्योग रफ्तार पकड़ने लगा है। इसके साथ ही भव्य उत्सव भी होने लगे हैं। 31 दिसंबर को नववर्ष के स्वागत के लिए होटलों में भव्य आयोजन होगा। बताया जा रहा है कि होटल समूहों द्वारा दिल्ली-मुंबई से आर्केस्ट्रा और डीजे टीम के साथ ही बालीवुड कलाकार भी बुलाए जाने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि थीम बेस्ड में पूरे होटल को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। थीम बेस्ड में पूरे होटल को राजमहल का लुक देने के साथ ही पुराने दौर का लुक देने की भी कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही कुछ होटलों द्वारा 31 दिसंबर को लजीज व्यंजनों में आफर और कैंडल नाइट डिनर की व्यवस्था की जा रही है।

छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टारेंट एसोसिएशन के संरक्षक कमलजीत सिंह होरा ने बताया कि सभी होटल समूह इस वर्ष नववर्ष के स्वागत के लिए तैयार हैं। होटलों द्वारा इन दिनों बाहर से बुलाए जाने वाले मेहमानों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है और नववर्ष का आगाज बड़े ही शानदार ढंग से करने की योजना है।

धूमधड़ाके, आतिशबाजी व गीत-संगीत के बीच मिलेगा लजीज व्यंजन का लुत्फ

होटलों में नव वर्ष के स्वागत के लिए धूमधड़ाके, आतिशबाजी व गीत-संगीत के बीच लोगों को लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी मिलेगा। इसके लिए नए-नए व्यंजनों की लिस्ट भी बनाई जा रही है, जो आम दिनों में लोगों को नहीं परोसी जाती। होटल समूहों का कहना है कि लजीज व्यंजनों में लोगों को नया परोसने की तैयारी है।

थीम बेस्ड सजाए जाएंगे होटल

इस वर्ष नववर्ष के स्वागत के लिए होटलों को थीम बेस्ड सजाए जाने की तैयारी है। होटलों में कार्यक्रम आयोजित करने वाले इवेंट टीम द्वारा थीम बेस्ड ही प्लान तैयार किया जा रहा है। इसमें होटलों की सजावट के साथ ही 31 दिसंबर को होने वाले आयोजनों की रूपरेखा भी बनाई जा रही है। साथ ही आने वाले मेहमानों के पास की एंट्री फीस तय की जा रही है।

सोर्स :-“नईदुनिया”     

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *