• May 22, 2024 8:25 am

गणतंत्र दिवस की तैयारियां- आज और कल परेड रिहर्सल की वजह से ये रास्ते रहेंगे बंद, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

20 जनवरी 2022 | दिल्ली में कुछ प्रमुख मार्गों पर सुबह 9 से 12 बजे तक यातायात बंद रहेगा। इसके साथ ही कुछ मार्गों पर बसों का संचालन भी सीमित किया गया है। यातायात पुलिस ने आवाजाही के लिए जानकारी दी है।

गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए दिल्ली में कुछ प्रमुख मार्गों पर सुबह 9 से 12 बजे तक यातायात बंद रहेगा। इसके साथ ही कुछ मार्गों पर बसों का संचालन भी सीमित किया गया है। रिहर्सल परेड और मुख्य परेड को लेकर गाजियाबाद यातायात पुलिस भी एनएच-9, डाबरतिराहा मोहन नगर और भोपुरा बॉर्डरके पास ट्रैफिक डायवर्ट रखेगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने आवाजाही के लिए इन मार्गों से यातायात की जानकारी दी है।

इन मार्गों का इस्तेमाल करें 

  • रिंग रोड पर आश्रम चौक से सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट जा सकते हैं। 
  • लाजपत राय मार्ग-मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड।
  • अरबिंदो मार्ग-सफदरजंग रोड-कमल अतातुर्क मार्ग-कौटिल्य मार्ग-सरदार पटेल मार्ग-मदर टेरेसा क्रिसेंट-आरएमएल-बाबा खड़क सिंह मार्ग।
  • रिंग रोड- आईएसबीटी-चंदगीराम अखाड़ा-माल रोड-आजादपुर-रिंग रोड।
  • साउथ एवेन्यू-दाराशिकोह रोड-हुक्मी माई रोड-साउथ सनकेन रोड आरपी भवन से होते हुए नॉर्थ और साउथ ब्लॉक तक पहुंच सकते हैं।
  • नॉर्थ एवेन्यू-ब्रासी एवेन्यू-नॉर्थ सनकेन रोड आरपी भवन से नॉर्थ और साउथ ब्लॉक तक।
  • रिंग रोड- भैरों रोड-मथुरा रोड-लोधी रोड-अरबिंदो मार्ग-सफदरजंग रोड-तीन मूर्ति मार्ग-मदर टेरेसा क्रिसेंट-पार्क स्ट्रीट-शंकर रोड-वंदेमातरम मार्ग।
     

बसें यहां तक ही चलेंगी 

  • विश्व युवा केंद्र, चाणक्य पुरी
  • त्याग राज मार्ग
  • कृष्णा मेनन मार्ग 
  • सुब्रमण्यम भारती मार्ग
  • शिवाजी स्टेडियम
  • मिंटो रोड
  • मान सिंह रोड, मौलाना आजाद रोड

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *