11 जनवरी 2023 | नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम स्थापना के 12 वर्ष बाद पहली बार 21 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का गवाह बनेगा। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। स्टेडियम में 7,500 कुर्सियां बदली जा रही हैं। साथ ही गोल्ड पास वालों की कुर्सियों पर कुशन लगाए जा रहे हैं। भारत-न्यूजीलैंड डे-नाइट वनडे मैच के लिए आनलाइन टिकट बुधवार शाम चार बजे से पेटीएम पर मिलने शुरू हो जाएंगे। 19 जनवरी को दोनों टीमें रायपुर पहुंचेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर दोनों टीमों के ठहरने की व्यवस्था होटल मैरियट में की गई है। चार दिनों के लिए यह होटल बुक है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्टेडियम को बेहतर ढंग से तैयार किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में नियमित रूप से इंटरनेशनल मैच की मेजबानी का अवसर मिल सके। मैच में देसी और विदेशी दर्शक आएंगे, जिनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
फैक्ट फाइल
– 12 वर्ष बाद अंतरराष्ट्रीय मैच
– 14 से आरडीसीए ग्राउंड तेलीबांधा से मिलेगा आफलाइन
– 4 बजे से आनलाइन टिकट मिलना होगा शुरू
– 3 दिन कुरियर से पहुंचेगा टिकट
– 21 जनवरी को भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड
– 19 को पहुंचेंगी दोनों टीम
– 20 को करेंगी अभ्यास
– 75,00 कुर्सियां जा रही बदली
– 65 हजार दर्शक क्षमता का स्टेडियम
– 1,500 जवानों सुरक्षा में रहेंगे तैनात
– 500 ग्राउंड मैन और बाउंसर रहेंगे मौजूद
– 1,500 विद्यार्थियों के लिए टिकट रिजर्व