• May 20, 2024 12:20 am

Varanasi में पीएम मोदी के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, दर्जनों सीएम-मंत्रियों के साथ ‘शक्ति प्रदर्शन

वाराणसी लोकसभा सीट के लिए 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. काशी क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  देश की सबसे चर्चित वीआईपी सीट से मई के दूसरे सप्ताह में नामांकन दाखिल करेंगे. इससे ठीक पहले 13 मई को एक मेगा रोड शो का भी आयोजित किया गया है.

पीएम मोदी नामांकन से पहले काशी नगरी में बड़ा रोड शो करेंगे, जिसको लेकर बीजेपी काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय संगठन द्वारा भी मैराथन बैठक जारी है. पीएम मोदी के रोड शो के रूट का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही सीधे-सीधे काशी की जनता से जनसंपर्क कर इस रोड शो को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंकी हुई है.

पीएम मोदी के रोड शो की तैयारी
काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि संभावित तौर पर हम 13 और 14 मई को एक बड़े रोड शो और नामांकन की तैयारी कर रहे हैं. वाराणसी में तकरीबन 8 से 10 किलोमीटर का एक बड़ा रोड शो होना प्रस्तावित है. आज दोपहर एक बार फिर राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल वाराणसी पहुंच रहे हैं. जिनके नेतृत्व में लगातार मैराथन बैठक चलेगी. इस बैठक में प्रमुख तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो और नामांकन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा होगी.

दिलीप पटेल ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ तैयारी में जुटे हैं. इसके अलावा काशी की जनता भी प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए और उनके ऐतिहासिक नामांकन की प्रतीक्षा कर रही है.

भाजपा पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो और नामांकन के दौरान भाजपा शासित व सहयोगी दलों के प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सहित NDA के कद्दावर नेता मौजूद रहेंगे. इससे पहले 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों के बड़े नेता प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के दौरान मौजूद थे. ऐसे में बीजेपी ने 2024 वाराणसी की लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *