• April 28, 2024 3:49 am

स्टेनोग्राफर परीक्षा परिणाम को लेकर शुरू किया विरोध-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड मुख्यालय पहुंच छात्रों ने किया प्रदर्शन, उपेन बोले- जल्द जारी करें परिणाम

ByPrompt Times

Feb 8, 2022

8 फरवरी 2022। राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर छात्रों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। रीट, सब इंस्पेक्टर, पटवारी RAS के बाद अब स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा को लेकर छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में छात्र राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड मुख्यालय पहुंचे। जहां छात्रों ने 4 साल से लंबित भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग रखी।

दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2019 में स्टेनोग्राफर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की थी। लेकिन ईडब्ल्यूएस आरक्षण के नए प्रावधान लागू होने के कारण 2020 में इसके आवेदन दुबारा भरे गए। इसके बाद 26 अगस्त से बोर्ड ने स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन लेने शुरू किए। 21 मार्च 2021 को स्टेनोग्राफर के 1,211 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन भी किया गया। इसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा भी आयोजित की गई। लेकिन अभी तक परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ है। जिसके लेकर अब छात्रों ने विरोध शुरू क्र दिया है।

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि सरकार बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है। 4 साल का वक्त बीत जाने के बाद भी अब तक सोनोग्राफर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है। ऐसे में अगर सरकार ने जल्द से जल्द भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया। तो राजस्थान की बेरोजगार सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *