• May 10, 2024 5:38 pm

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पिछड़ा पंजाब, सिर्फ 51 प्रतिशत लक्ष्य किया पूरा

ByADMIN

Aug 26, 2023 ##prompt times, ##Punjab

अगस्त 26 2023 !  पंजाब प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लक्ष्य को पूरा करने में पिछड़ गया है। जानकारी के मुताबिक, राज्य ने अभी तक सिर्फ 51 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया है। योजना से जुडे़ अधिकारियों का कहना है कि आगामी सितंबर माह का लक्ष्य को पूरा करने में तेजी लाई जाएगी। आने वाले दो महीनों में इस लक्ष्य को शतप्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा।

उक्त योजना के तहत राज्य में दिसंबर तक 1.40 लाख लोगों को ऋण देने का लक्ष्य है। लेकिन अभी तक आधे लोगों को ही ऋण मुहैया करवाया जा चुका है। राज्य में उक्त योजना के तहत अभी तक 69,296 लाभार्थियों को 115.66 करोड़ रुपये का ऋण जारी किया गया है। जबकि हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर ने 77 प्रतिशत, चंडीगढ़ ने 71 प्रतिशत और हरियाणा ने 35 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया है।

उद्देश्य वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के तहत 80 हजार रुपये तक का ऋण मिलता है। इसके तहत केवल आनलाइन फार्म भरने पर सात दिनों में 10 हजार रुपये मिल जाते हैं।

अगर ऋण छह महीने में लौटा दिया जाता है तो वेंडर को बिना बैंक जाए 20 हजार रुपये रुपये ओर ऋण मिल सकता है। अगर इन पैसों को भी समय पर लौटा दिया जाता है तो तीसरा ऋण 50 हजार रुपये का बिना किसी ब्याज के मिलता है। इसके बाद भी अगर ट्रैक अच्छा रहा तो मुद्रा लोन के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

आवासीय व वित्त मंत्रालय के सहयोग से यह योजना चलाई जा रही है। यह प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का सबसे करीबी प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए बीती पांच अगस्त से आगामी पांच सितंबर तक विशेष ड्राइव चलाई जा रही है। जिसके तहत अलग अलग राज्यों में जोन के अनुसार योजना की समीक्षा की जा रही है। जिसमें देखा जा रहा है कि प्रोजेक्ट का लाभ कितने लाभार्थियों तक पहुंचाया गया है।

”  सोर्स :– ” जागरण ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *