• June 30, 2024 11:12 pm

Punjab: अबोहर में पानी की बारी को लेकर गांव बहादुरखेड़ा में चली गोलियां, तीन लोग हुए घायल; अस्पताल में भर्ती

ByADMIN

Jun 28, 2024

घायल बलदेव सिंह के बेटे जबर सिंह ने बताया कि उनकी गांव बहादुरखेड़ा में जमीन है। आज सुबह उनकी पानी की बारी थी लेकिन उनके रिश्तेदारों ने ही पानी की बारी को लेकर विवाद करते हुए गोलियां चला दी जिससे उसका पिता बलदेव सिंह, भाई गुरजंट सिंह व सतविंद्र सिंह घायल हो गए।

पंजाब के अबोहर उपमंडल के गांव बहादुरखेड़ा में पानी की बारी को लेकर शुक्रवार सुबह गोलियां चल गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को अबोहर के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। तीनों घायल गिदड़बाहा के निवासी बताए जा रहे हैं।

अस्पताल में दाखिल घायल बलदेव सिंह के बेटे जबर सिंह ने बताया कि उनकी गांव बहादुरखेड़ा में जमीन है। आज सुबह उनकी पानी की बारी थी लेकिन उनके रिश्तेदारों ने ही पानी की बारी को लेकर विवाद करते हुए गोलियां चला दी जिससे उसका पिता बलदेव सिंह, भाई गुरजंट सिंह व सतविंद्र सिंह घायल हो गए। दो को जांघ में व एक को बाजू में गोली लगी। तीनों घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। जबर सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बारे पुलिस को पहले ही अंदेशा जता दिया था।

इस मामले की सूचना पुलिस अबोहर के पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है। हालांकि इस पूरे मामले की पुष्टि पुलिस द्वारा की जाएगी।

SOURCE – AMAR UJALA

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *