• May 16, 2024 1:02 am

अमिताभ बच्चन का दाहिना हाथ माने जाते थे राम सेठी, फिल्मों से नाम कमाया, बन गए ‘प्यारेलाल’

05 नवंबर 2022|  जिस तरह मयूर राज वर्मा अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाने के लिए हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद हुआ करते थे, उसी तरह एक और ऐसा एक्टर रहा जिसे अमिताभ बच्चन की साइडकिक यानी पक्के दोस्त के तौर पर फिल्मों में साइन किया जाता था। वो थे एक्टर राम सेठी। आज हम ‘सैटरडे सुपरस्टार’ में राम सेठी के बारे में ही बात करनेवाले हैं। राम सेठी का जन्म 15 नवंबर 1938 को हुआ था, जिन्हें प्यारे-लाल के नाम से भी जाना जाता है। वो एक भारतीय एक्टर हैं, जो बॉलीवुड में काम करते हैं। सेठी ने अपने 6 दशकों के लंबे करियर में कई फिल्मों में लीड या सहायक किरदार के तौर पर काम किया है।

हर फिल्म बन गई यादगार
राम सेठी का नाम सुनकर भले ही आपको वो एक्टर याद ना आए लेकिन चेहरा देख आपको जरूर वो हंसमुख चेहरा याद आ जाएगा, जिसने ना जाने कितनी ही फिल्मों में अमिताभ के यार का रोल निभाया। फिर चाहे वो ‘याराना’ हो, ‘नमक हलाल’ हो, ‘कालिया’ हो, ‘लावारिस’ या फिर ‘मुकद्दर का सिकंदर’…हर किरदार को राम सेठी ने यादगार बना दिया। राम सेठी वैसे तो कई सालों से फिल्मों में काम कर रहे थे लेकिन फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ ने उनके करियर की दिशा ही मोड़ दी।राम सेठी बन गए ‘प्यारेलाल’
इस फिल्म में प्यारेलाल का निभाया किरदार इस कदर मशहूर हुआ कि राम सेठी जहां भी जाते लोग उन्हें प्यारेलाल, प्यारेलाल कहकर पुकारते। इस किरदार के बाद सफलता और फिल्मों के मिलने का कारवां जो शुरू हुआ वो चलता ही गया और राम सेठी दिनोंदिन स्टारडम की सीढ़ियां चढ़ने लगे। ‘मुकद्दर का सिकंदर’ प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट की थी और इस फिल्म के बाद अमिताभ और राम सेठी की जोड़ी उनकी पसंदीदा जोड़ी बन गई। प्रकाश मेहरा अपनी हर फिल्म में राम सेठी को भी लेने लगे। यही वजह रही कि उनकी अमिताभ स्टारर फिल्मों में राम सेठी भी नजर आते थे।अपरंपार नाम कमाया
राम सेठी (प्यारेलाल) ने 1969 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की और रवीना टंडन के पिता के सहायक के रूप में अपना करियर शुरू किया। कुछ फ्रीलांस काम करने के बाद वह प्रकाश मेहरा के साथ शामिल हो गए और 20 से अधिक वर्षों तक उनके दाहिने हाथ के रूप में कार्यरत रहे। यहां उन्होंने अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र, शशि कपूर, विनोद खन्ना, राज कुमार, अनिल कपूर, संजय दत्त, श्रीदेवी, स्मिता पाटिल, परवीन बाबी, प्राण, अमजद खान और कई नए एक्टर्स के साथ कई प्रोजेक्ट किए।

46 सालों का करियर
उन्होंने पिछले 46 वर्षों में कई फिल्मों के लिए एक एक्टर/लेखक/निर्देशक के रूप में काम किया है। इन स्किल्स के साथ उन्होंने एक सपोर्टिव डायरेक्टर, लेखक, डायलॉग राइटर के रूप में भी काम किया। उन्होंने ‘घुंघरू’ का निर्देशन किया, जिसमें शशि कपूर, स्मिता पाटिल और वहीदा रहमान थे।

अमिताभ बच्चन के साथ फिल्में
वह कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ कॉमेडी करते भी दिखाई दिए, जिनमें ‘नमक हलाल’, ‘जंजीर’ और ‘कालिया’ शामिल हैं। वह फिलहाल वर्सोवा, मुंबई में रहते हैं और फिल्म बनाने के लिए एक एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं।

सोर्स :- “नवभारतटाइम्स       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *