• May 8, 2024 11:54 am

छत्तीसगढ़ में पहली पोस्टिंग पर सारंगढ़ SDM बनाई गईं रेना जमील, ज्वॉइन ही नहीं कर पाईं; कांग्रेसियों की आपत्ति पर सक्ती तबादला

ByPrompt Times

Jul 15, 2021

15-जुलाई-2021 | छत्तीसगढ़ में एक युवा IAS अफसर को करियर की शुरुआत में ही राजनीतिक दखलअंदाजी का शिकार बना दिया। सरकार ने 2019 बैच की अफसर रेना जमील को SDM बनाकर सारंगढ़ में पहली पोस्टिंग दी थी। रेना वहां ज्वॉइन करने पहुंच भी गईं, लेकिन कर नहीं सकीं। अब उन्हें जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती भेजा गया है। उनकी जगह नंद कुमार चौबे जिम्मेदारी पर बने रहेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेसी नेताओं को उनके वहां SDM बनने पर आपत्ति थी। फिलहाल अफसर ने इस संबंध में बात करने से मना कर दिया है।

दरअसल, राज्य सरकार ने 30 जून को 5 युवा IAS अफसरों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद पहली पोस्टिंग दी थी। बस्तर में ट्रेनी ADM रहीं रेना जमील को रायगढ़ जिले में सारंगढ़ का SDM बनाकर भेजा गया। रायगढ़ का सारंगढ़ अनुविभाग नए IAS अफसरों के लिए ही आरक्षित है। कहा जा रहा है कि SDM के रूप में IAS की नियुक्ति ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं को बेचैन कर दिया। उनकी आपत्ति के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने रेना जमील का ट्रांसफर सक्ती में कर दिया। सक्ती में भी उन्हें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बनाया गया है।

भाजपा नेताओं ने लगाया आरोप

रिटायर्ड IAS अफसर और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने आरोप लगाया, 2019 बैच की अफसर रेना जमील को कांग्रेसी नेताओं के दबाव में सारंगढ़ SDM का चार्ज नहीं दिया गया। सारंगढ़ पालिका चुनाव के कारण, कांग्रेसी नेता नहीं चाहते थे कि SDM कोई IAS बने। इसलिए 12 दिनों मे ही उन्हें हटाने का आदेश जारी कर दिया गया। चौधरी ने कहा, मरवाही उप चुनाव के समय भी 2017 बैच के आईएएस मयंक चतुर्वेदी को एसडीएम के पद से हटाकर कलेक्ट्रेट में बैठा दिया गया था।

यहां हुई थी इन पांच अफसरों की तैनाती

राज्य सरकार ने 30 जून को 2019 बैच के पांच युवा आईएएस अफसरों को उनकी पहली पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया। इनमें रायपुर में प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर नम्रता जैन को महासमुंद का एसडीएम और दुर्ग में प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर रहे जितेंद्र यादव को कांकेर जिले में भानुप्रतापपुर का एसडीएम बनाया गया। बिलासपुर में प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर रहे ललितादित्य नीलम को राजनांदगांव के मोहला का एसडीएम बनाकर भेजा गया। रेना जमील को रायगढ़ के सारंगढ का एसडीएम बनाया गया। सरगुजा में प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर रहे विश्वदीप को गरियाबंद का एसडीएम बनाया गया।

2019 बैच में पांच अफसर मिले थे

केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने अक्टूबर 2019 में आईएएस अफसरों का कैडर अलॉट किया था। इसमें पांच अफसर छत्तीसगढ़ को मिले थे। उस बैच से छत्तीसगढ़ के दो अफसरों से केवल नम्रता जैन को होम कैडर मिल पाया था। छत्तीसगढ़ कैडर में आए शेष अफसरों में से जीतेंद्र यादव हरियाणा से हैं। ललितादित्य नीलम तेलंगाना से, विश्वदीप उत्तर प्रदेश से और रेना जमील झारखंड से हैं।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *