• May 27, 2024 10:04 pm

नारायणपुर में काटी सड़क, आवागमन ठप; एक महीने में 5वीं बार एक ही सड़क को बनाया निशाना

19 अप्रैल 2022 | छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मंगलवार को माओवादियों ने नारायणपुर-ओरछा मुख्यमार्ग को जगह-जगह से काट दिया है। सड़क पर बैनर बांध माओवादियों ने बस्तर फाइटर्स फोर्स का विरोध किया है। इस वारदात के बाद नारायणपुर-ओरछा मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। जिससे यात्री बस और एम्बुलेंस को ओरछा लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि महज एक महीने में माओवादियों ने 5वीं बार इस सड़क को निशाना बनाया है।

जानकारी के मुताबिक, माओवादियों ने नयानार के पास सड़क को 3 से 4 जगहों से काटा है। करीब 20 से 25 की संख्या में पहुंचे माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है। सुबह ओरछा से नारायणपुर के लिए निकली यात्री बस और एंबुलेंस को नयानार से ओरछा लौटना पड़ा। ऐसे में लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी मिलने के बाद जवान मौके पर पहुंच गए हैं। सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

बस्तर फाइटर्स फोर्स का विरोध
माओवादियों ने सड़क को काटने के बाद बैनर बांधे हैं। यह बैनर नेलनार एरिया कमेटी के माओवादियों ने बांधा है। बैनर में बस्तर फाइटर्स फोर्स के विरोध की बात लिखी हुई है। माओवादियों ने बैनर कर माध्यम से कहा कि अदिवासियों युवाओं को अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है। बस्तर फाइटर्स फोर्स का बहिष्कार करने की लोगों से अपील की है।
महीनेभर में 5वीं वारदात
लगभग एक महीने में माओवादियों ने ओरछा मार्ग को पांचवीं बार अपना निशाना बनाया है। माओवादियों ने अपने साम्राज्यवाद सप्ताह के पहले दिन 23 मार्च को बटुम के पास सड़क को जगह-जगह से काट दिया था। फिर 29 मार्च को भी पहाड़ी के पास माओवादियों ने सड़क के बीच पत्थर रख मार्ग को बंद किया था। नक्सलियों ने यहां बैनर भी लगाए थे।
फिर 10 अप्रैल को पहाड़ी मंदिर के नीचे सड़क खोद दिए थे। यहां बैनर लगाकर बस्तर फाइटर्स का विरोध किया था।जिसके बाद 13 अप्रैल की रात सड़क पर पेड़ गिराकर चौथी बार वारदात को अंजाम दिया था। वहीं फिर से नयानार के पास सड़क को काट दिया है। यह पांचवीं वारदात है।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *