• May 18, 2024 1:07 pm

‘रॉबर्ट वाड्रा की अमेठी में हुई अनदेखी’, BJP ने किया दावा, ‘राहुल खेमे’ पर लगाया जीजा का प्लान फेल करने इल्जाम

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. इसे लेकर बीजेपी ने शनिवार (4 मई) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. बीजेपी ने कहा कि राहुल के ‘खेमे’ ने बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और जीजा रॉबर्ट वाड्रा को पार्टी में हाशिए पर धकेल दिया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि ‘राहुल गांधी खेमे’ ने अमेठी सीट के लिए रॉबर्ट वाड्रा की अनदेखी की, जबकि वाड्रा दावा कर रहे थे कि वह शहर में पॉपुलर हैं.

अमित मालवीय ने दावा किया कि जल्द ही प्रियंका गांधी कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर सकती हैं. एक पोस्ट में मालवीय ने कहा, “रॉबर्ट वाड्रा के लिए कुछ समय निकालें, जिन्हें लेकर अमेठी में अपार लोकप्रियता का दावा करने के बावजूद इस सीट के लिए नजरअंदाज कर दिया गया. ये साफ तौर पर दिखाता है कि राहुल गांधी खेमा व्यवस्थित रूप से कांग्रेस में प्रियंका वाड्रा और उनके पति दोनों को हाशिये पर धकेल रहा है. अब देखना है कि कितनी जल्दी बहन बगावत करती हैं.”

रॉबर्ट वाड्रा चुनाव लड़ने पर क्या कह रहे थे? 

दरअसल, पिछले महीने रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया कि वह अमेठी में बहुत पॉपुलर हैं. उन्होंने कहा कि देश चाहता है कि वह सक्रिय राजनीति में उतरें. वाड्रा ने कहा था, “जहां तक ​​सक्रिय राजनीति में मेरी भूमिका का सवाल है, जब-जब मैंने लोगों के लिए काम किया है तो उन्होंने तब-तब मुझे हमेशा मजबूत किया है.”

उन्होंने कहा, “देश चाहता है कि मैं सक्रिय राजनीति में रहूं. अगर कांग्रेस पार्टी को लगेगा कि मैं बदलाव ला सकता हूं तो मैं सक्रिय राजनीति में आऊंगा. यह जरूरी नहीं है कि मैं अमेठी से चुनाव लड़ूंगा, मैं मुरादाबाद और हरियाणा से भी चुनाव लड़ सकता हूं.”

रायबरेली से राहुल को मिला है टिकट

रॉबर्ट वाड्रा के इन बयानों की वजह से राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई थी कि कहीं कांग्रेस उन्हें ही अमेठी से मैदान में न उतार दे. हालांकि, शुक्रवार को जब कांग्रेस की लिस्ट सामने आई तो ये साफ हो गया कि वाड्रा को अभी राजनीति में आने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा. कांग्रेस ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा तो रायबरेली से राहुल गांधी को टिकट दिया है. राहुल को 2019  लोकसभा चुनाव में अमेठी में हार मिली थी. कांग्रेस एक बार फिर से अपने गढ़ को वापस पाना चाहती है.

 

 

 

 

 

 

source abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *