• May 3, 2024 3:21 pm

मुंबई इंडियंस की हार के बाद रोहित शर्मा को मिला ये खास अवॉर्ड, जमकर बजी तालियां

MI VS CSK: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स से 20 रनों से मैच गंवा दिया. रोहित शर्मा ने इस मैच में नाबाद शतक ठोका लेकिन वो टीम को जिता ना सके. हालांकि मैच गंवाने के बावजूद रोहित शर्मा को एक खास अवॉर्ड दिया गया. आइए आपको बताते हैं कि मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ?

रोहित शर्मा का बल्ला अगर रन उगलता है तो उनकी टीम की जीत ही होती है, लेकिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को कुछ और ही देखने को मिला. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने 5 छक्के, 11 चौके लगाए, उनके बल्ले से 105 रन निकला, वो पहली गेंद से आखिरी गेंद तक खेले लेकिन इसके बावजूद मुंबई इंडियंस जीत नहीं पाई. चेन्नई के खिलाफ मुंबई इंडियंस 20 रनों से हारी और सबसे ज्याद दुखी रोहित शर्मा ही थे जिन्होंने अपने शतक का जश्न भी नहीं मनाया. वैसे मैच के बाद रोहित शर्मा का सम्मान हुआ. मुंबई के ड्रेसिंग रूम में इस खिलाड़ी को खास तोहफा दिया गया.

रोहित को मिला बैज ऑफ ऑनर

चेन्नई से हार के बाद मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी जमा हुए, वहां रोहित की पारी को सलाम किया गया. हेड कोच मार्क बाउचर ने रोहित की पारी को बेहतरीन बताया और बैटिंग कोच काइरन पोलार्ड ने उन्हें बैज ऑफ ऑनर पहनाया. हालांकि रोहित शर्मा के चेहरे पर उदासी थी. शायद उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि उनकी टीम ये मैच हार गई है.

खूब लड़े रोहित

ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने के लिए कोई कमी छोड़ी. ये खिलाड़ी पहली गेंद से ही चेन्नई के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटा. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ईशान किशन के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. सूर्यकुमार यादव 0 पर आउट हुए तो रोहित ने तिलक वर्मा के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी की. रोहित ने 30 गेंदों में अर्धशतक भी लगाया. सबकुछ सही चल रहा था लेकिन फिर 15वें ओवर से अचानक हालात बदल गए.

15वें ओवर से पलटा गेम

14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 130 रन था. उसके हाथों में 3 विकेट थे. हार्दिक पंड्या, टिम डेविड और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी बचे हुए थे. ऐसे में मुंबई के लिए जीत हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं थी. लेकिन फिर 15वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 2 रन खर्च किए. 16वें ओवर में तुषार देशपांडे ने महज 3 रन खर्च किए. साथ ही वो हार्दिक पंड्या का विकेट भी ले उड़े. 17वें ओवर में मुस्तिफिजुर ने 19 रन लुटाए लेकिन वो टिम डेविड को आउट करने में कामयाब रहे. इसके बाद 18वें ओवर में पथिराना ने 6 रन दिए. 19वें ओवर में मुस्तिफिजुर ने 13 रन खर्च किए और 20वें ओवर में भी पथिराना ने 13 रन दिए, नतीजा मुंबई मैच 20 रनों से हार गई.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *