• May 16, 2024 6:13 am

भारतीय मजदूर संघ का आजीविका बचाओ आंदोलन

ByPrompt Times

Sep 12, 2020
भारतीय मजदूर संघ का आजीविका बचाओ आंदोलन

भारतीय मजदूर संघ जिला बिलासपुर के द्वारा आजीविका बचाओ आंदोलन के तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने, मनरेगा का कार्य वर्ष भर चलाने, ठेका श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने, केंद्रीय सरकार के निजीकरण, विनिवेशीकरण , निगमीकरण की नीतियों पर रोक लगाने, बेरोजगारी भत्ता देने, ठेका श्रमिकों के शोषण पर रोक लगाने, सार्वजनिक और निजी कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों का परिवार सहित कोरोना टेस्ट कराने, तथा एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर के विद्युत विभाग के कोरोना योद्धा संविदा कर्मियों को तत्काल काम पर वापस बुलाने एवं उनकी शिकायतों का उचित जांच उपरांत दोशी अधिकारी और ठेकेदार पर उचित अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। आज नियत कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12बजे नेहरू चौक में भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रर्दशन उपरांत जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि को माननीय मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर, जिला मंत्री श्री पृथ्वी सहगल,प्रदेश मंत्री श्री सुरेश तिवारी, श्री सर्वेश तिवारी, नागेंद्र शर्मा,उदय भोसले, श्री कुशवाहा जी,श्री दिनेश तिवारी, चुन्नीलाल साहू,करार हुसैन, मोहम्मद यासीन, टेकचंद आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *